main page

Ileana D’Cruz की बिगड़ी तबियत, अस्पताल से फोटो शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

Updated 30 January, 2023 04:21:36 PM

फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में ड्रीप लगी हुई है और वह बेड पर लेटी हुई हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रुज इन दिनों बीमार है। इस वजह से एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर दी है। जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

 

इलियाना ने शेयर की अस्पताल से फोटो
इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल की एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में ड्रीप लगी हुई है और वह बेड पर लेटी हुई हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "एक दिन कितना कुछ बदल सकता है...कुछ प्यारे डॉक्टर और आईवी फ्लूइड्स के तीन बैग।"

फैंस को दिया अपना हेल्थ अपडेट
इस पोस्ट को शेयर करते हुए इलियाना अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- "जो लोग मेरी हेल्थ के बारे में जानने के लिए मुझे मैसेज कर रहे हैं। उनका बहुत-बहुत थैंक्यू, मैं इस प्यार को पाकर काफी लकी फील कर रही हूं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। टाइम रहते मुझे सही और बेहतर मेडिकल केयर मिल गई है।" 

इस फिल्म में जल्द आएंगी नजर 
इलियाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म बिग बुल में देखा गया था। वहीं वह अब अपकमिंग फिल्म अनफेयर एंड लवली में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। 

Content Editor: kahkasha

Ileana DCruzileana health updateactress ileana admit to hospitalileana upcoming filmsileana latest newsentertainment news

loading...