सिंगिंग शो ''सुपरस्टार सिंगर 2'' एक बार फिर लोगों का दिल जीतने आ रहा है। ये देश के छोटे बच्चों को लेकर आएगा, जिनके अंदर संगीत की कला होगी। इन नन्हें कलाकारों को पहले सीजन की तरह कप्तानों का एक पैनल ट्रेन करेगा। इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भी ''सुपरस्टार सिंगर 2'' में कप्तान के रूप में नजर आएंगे। इसके लिए पवनदीप काफी एक्साइटेड हैं।
28 Mar, 2022 04:56 PMमुंबई. सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' एक बार फिर लोगों का दिल जीतने आ रहा है। ये देश के छोटे बच्चों को लेकर आएगा, जिनके अंदर संगीत की कला होगी। इन नन्हें कलाकारों को पहले सीजन की तरह कप्तानों का एक पैनल ट्रेन करेगा। इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भी 'सुपरस्टार सिंगर 2' में कप्तान के रूप में नजर आएंगे। इसके लिए पवनदीप काफी एक्साइटेड हैं।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए पवनदीप ने कहा- 'पिछले कुछ महीनों में मुझे जितना प्यार और आशीर्वाद मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। मैंने आज तक जितनी भी ऊंचाइयां हासिल की हैं, उसका श्रेय इस देश के लोगों को जाता है। उनके समर्थन के बिना, मैं यहां नहीं होता। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद।'

पवनदीप ने आगे कहा- 'मैं सुपरस्टार सिंगर 2 के साथ कप्तान के रूप में अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत करने और कुछ ऐसे शानदार युवा सितारों को तैयार करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं जिन्हें देश ने कभी देखा या सुना नहीं है। मैं इन युवाओं से सलाह लेने के साथ-साथ सीखने के लिए रोमांचित हूं। यह यात्रा निश्चित रूप से मेरे सभी सह-कप्तानों के साथ बहुत मजेदार होने वाली है।'
