main page

रूस के हमले के बीच यूक्रेन में फंसा 'गहराइयां' की इंटिमेसी डायरेक्टर का परिवार, बोलीं- 'मेरी नानी ने घर छोड़ने से मना कर दिया, वो लड़ना चाहती हैं'

Updated 06 March, 2022 10:22:00 AM

पिछले 10 दिनों से यूक्रेन पर रूस के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालात काफी भयावह हो गए हैं और कई मासूम और निर्दोष लोग युद्ध में अपनी जाने गंवा चुके हैं। अभी भी कई लोग इस युद्ध का सामना कर रहे हैं और हर समय दहशत के साये में जी रहे है। इसी बीच दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ''गहराइयां'' में इंटिमेसी डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाली यूक्रेन की फिल्ममेकर दार गाई ने अपना दर्द बया किया है। हालांकि, दार गाई पति के साथ मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनका बाकी का परिवार यूक्रेन में ही र

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले 10 दिनों से यूक्रेन पर रूस के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालात काफी भयावह हो गए हैं और कई मासूम और निर्दोष लोग युद्ध में अपनी जाने गंवा चुके हैं। अभी भी कई लोग इस युद्ध का सामना कर रहे हैं और हर समय दहशत के साये में जी रहे है। इसी बीच दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'गहराइयां' में इंटिमेसी डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाली यूक्रेन की फिल्ममेकर दार गाई ने अपना दर्द बया किया है। हालांकि, दार गाई पति के साथ मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनका बाकी का परिवार यूक्रेन में ही रहता है, जिसे लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है।

Bollywood Tadka

 

हालिया इंटरव्यू में दार ने बताया कि उनके परिवार के कई लोग देश में युद्ध के कारण अलग-अलग जगहों पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए फंसे हुए हैं। दार गई का घर यूक्रेन की राजधानी कीव में है जहां उनकी जिंदगी के 22 साल गुजरे हैं। हालांकि दार के पैरंट्स कीव से बाहर निकल आए हैं, लेकिन वह कई दिनों तक वहां फंसे रहे थे। 
दार ने कहा, 'मेरे पैरंट्स ने कई दिनों तक कीव छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके क्योंकि पूरे शहर में बाहर सुरक्षित जगहों पर जाने वाले लोगों के कारण भारी ट्रैफिक जाम हो गया था। बाद में वे हमारे गांव चले गए जो कीव से लगभग 45 मिनट की दूरी पर है।'

Bollywood Tadka

 

दार ने बताया कि रूस के हमले के बीच उनकी 78 साल की बूढ़ी नानी ने अपना घर छोड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरी नानी ने घर छोड़कर जाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि फिर यहां कौन लड़ेगा? मैं लड़ना चाहती हूं। मैं यहां से नहीं जाना चाहती। इसलिए वह मेरे सौतेले पिता के साथ वहीं रह गई हैं जबकि मेरी मां और भाई घर की औरतों को छोड़ने के लिए बॉर्डर की तरफ गए हुए हैं। वे लौटकर मेरी नानी के साथ ही रहेंगे। हमारे गांव को सड़क से जोड़ने वाला पुल भी बम से उड़ा दिया गया है, इसलिए वे गांव भी नहीं जा सकते। वे लोग यूक्रेन में ही कहीं फंसे हुए हैं और कीव लौटने का कोई तरीका खोज रहे हैं।'


 

Content Writer: suman prajapati

Intimacy directorDar GaifamilytrappedUkraineRussiaattackBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...