बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने इस खास दिन को आइरा ने पापा आमिर खान, मां रीना दत्ताा, सौतेली माॅम किरण राव, स्टेप ब्रदर आजाद राव, बाॅयफ्रेंड नुपुर शिखरे समेत कई दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। आइरा ने अपने बर्थडे पर पूल पार्टी होस्ट की। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
10 May, 2022 12:17 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने इस खास दिन को आइरा ने पापा आमिर खान, मां रीना दत्ताा, सौतेली माॅम किरण राव, स्टेप ब्रदर आजाद राव, बाॅयफ्रेंड नुपुर शिखरे समेत कई दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। आइरा ने अपने बर्थडे पर पूल पार्टी होस्ट की। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

पहली तस्वीर में आयरा केक काटने से पहले मोमबत्तियां बुझाती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो बर्थडे गर्ल येलो बिकिनी में नजर आ रही हैं।

दूसरी तस्वीर में वह पापा आमिर, मम्मी रीना और सौतेले भाई संग दिख रही हैं।

एक तस्वीर में आइरा सौतेली मां किरण संग पूल में चिल रही हैं। इसके अलावाअन्य तस्वीरों में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ बिकिनी पहने हुए पूल में काफी रोमांटिक दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि आयरा आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। आयरा अपनी मां के साथ ही रहती है। आइरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा भी है जिसका नाम है जुनैद।

साल 1986 में आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की थी। यह शादी लगभग 16 साल चली और फिर साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। रीना से तलाक लेने के बाद साल 2002 में आमिर ने किरण राव से शादी की। शादी के कुछ सालों बाद 2021 में दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम है आजाद राव खान।

आइरा की बात करें तो भले ही उन्होंने बाॅलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्हें खबरों में बने रहना अच्छे से आता है। आमिर की लाडली कभी रिलेशनशिप के चलते तो कभी डिप्रेशन जैसे मुद्दों पर बात कर चर्चा में रहती हैं।
