main page

Fact Check: हिन्दू होकर कमाया पर निधन से पहले दिलीप कुमार ने  वक्फ-बोर्ड को दान की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी?

Updated 11 July, 2021 12:42:01 PM

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के निधन के 3 दिन बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट में कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान ने जीते जी हिंदू बनकर कमाया-खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान कर गए।देखते ही देखते यूजर की ये पोस्ट आग की तरह फैल गई। वहीं जब सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानने की पड़ताल की गई तो यह खबर फेक निकली।

मुंबई:बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के निधन के 3 दिन बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट में कहा जा रहा है कि दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान ने जीते जी हिंदू बनकर कमाया-खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ-बोर्ड को दान कर गए।

Bollywood Tadka

देखते ही देखते यूजर की ये पोस्ट आग की तरह फैल गई। वहीं जब सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई जानने की पड़ताल की गई तो यह खबर फेक निकली।

Bollywood Tadka

 

 

दिलीप कुमार के सोशल मीडिया हैंडलर आसिफ फारुकी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा-'वक्फ-बोर्ड को प्रॉपर्टी या पैसों का ऐसा कोई दान दिलीप साहब ने नहीं किया था।' 

Bollywood Tadka

 

इतना ही नहीं मुंबई वक्फ-बोर्ड के अधिकारियों का भी कहा-'दिलीप साहब की तरफ से ऐसा कोई दान वक्फ-बोर्ड को नहीं दिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार का वक्फ-बोर्ड को पैसे या प्रॉपर्टी दान करने का दावा सरासर गलत है।'

Bollywood Tadka

बता दें कि  यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 7 जुलाई बुधवार की सुबह निधन हो गया। एक्टर के निधन पर  देश के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने भी शोक जाहिर किया।दिलीप कुमार के निधन ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी दर्द पहुंचाया है।

Content Writer: Smita Sharma

late actordilip kumardonated property98 crorewaqf boardBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...