main page

उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची ईशा कोपिकर,माथे पर टीका...गले में हार डाले महादेव के रंग में रंगी 'खल्लास गर्ल'

Updated 02 November, 2022 02:13:41 PM

बाॅलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग समय बिता रही हैं। भले ही ईशा फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईशा की कुछ तस्वीरें आईं हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग समय बिता रही हैं। भले ही ईशा फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ईशा की कुछ तस्वीरें आईं हैं।

Bollywood Tadka

दरअसल, ईशा हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंची। इस दौरान ईशा का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। ईशा रेड साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं। मिनिमल मेकअप, झुमके ईशा के लुक को परफेक्ट बना रहे थे।


Bollywood Tadka

ईशा ने इस दौरान गले में व्हाइट एंड रेड गुलाब का बना हार भी पहना था। इस दौरान ईशा ने माथे पर महाकाल के नाम का टीका लगाया था। महाकाल के दरबार पहुंची ईशा ने सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाया।

Bollywood Tadka

इसके बाद उन्होंने मंदिर के सामने हाथ जोड़ प्रार्थना की। ईशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

ईशा कोपिकर ने 12 साल तक डेट के बाद टिम्मी नारंग से 29 नवंबर 2009 को शादी रचाई थी। कपल ने मुंबई के जुहू में इस्कान मंदिर में महाराष्ट्रीय रीति रिवाज से शादी रचाई। कपल की बेटी हैं,जिसका नाम रियाना है। 

Bollywood Tadka

करियर की बात करें तो ईशा ने साल 1998 में तमिल फिल्म 'काधल कविथाई' से डेब्यू किया था। ईशा की पहली हिन्दी फिल्म साल 2000 में आई 'फिजा' थी। ईशा ने बाॅलीवुड में 'एक विवाह ऐसा भी','प्यार इश्क मोहब्बत','कंपनी', 'दिल का रिश्ता', 'डरना मना है', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में काम किया। 


 

Content Writer: Smita Sharma

Isha KoppikarprayingMahakaal MandirUjjainBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...