main page

ठगी मामले में पूछताछ के लिए EoW ऑफिस पहुंची जैकलीन, एक्ट्रेस को सुकेश से मिलवाने वाली पिंकी ईरानी ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

Updated 14 September, 2022 12:02:56 PM

महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के EOW दफ्तर पहुंच चुकी हैं। सुकेश से जैकलीन को मिलवाने वाली पिंकी ईरानी भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस पहुंची हैं, जहां पुलिस ने उनसे पुछताछ शुरू कर दी है।

बॉलीवुड तड़का टीम. महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के EOW दफ्तर पहुंच चुकी हैं।सुकेश से जैकलीन को मिलवाने वाली पिंकी ईरानी भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस पहुंची हैं, जहां पुलिस ने उनसे पुछताछ शुरू कर दी है।  

 

 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जैकलीन फर्नाडिस और पिंकी ईरानी की तस्वीरें और वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।

 


अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश के साथ उनके कथित संबंधों और उससे मिले उपहारों के संबंध में सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है।

 


 
इससे पहले जैकलीन को सोमवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अपनी कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए जांच में पेश नहीं हो सकी थीं।

 

Content Writer: suman prajapati

Jacqueline FernandezPinky IraniarrivesEOW officemoney Laundering caseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...