main page

जैकलीन के सपनों के राजकुमार बन चुके थे सुकेश चंद्रशेखर: हकीकत जानने के बाद भी नहीं तोड़ा रिश्ता, शादी करने के संजो रही थीं सपने

Updated 17 September, 2022 08:05:08 AM

'सोचता हूं के वो कितने मासूम थे क्या से क्या हो गए देखते देखते..साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल' मीटर चालू का ये गाना बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर एकदम फिट बैठ रहा है। जैकलीन फर्नांडीज जब सुकेश चंद्र से पैसे और महंगे-महंगे गिफ्ट ले रही थी उस वक्त उनको बिल्कुल भी सोचा नहीं होगा वह बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगी लेकिन अब वह कहीं ना कहीं परेशान तो जरूर हो रही होंगी। एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच उनकी कई सारी पुरानी बातें भी निकलकर सामने आ रही हैं।

मुंबई: 'सोचता हूं के वो कितने मासूम थे क्या से क्या हो गए देखते देखते..साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल' मीटर चालू का ये गाना बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर एकदम फिट बैठ रहा है।

Bollywood Tadka

जैकलीन फर्नांडीज जब सुकेश चंद्र से पैसे और महंगे-महंगे गिफ्ट ले रही थी उस वक्त उनको बिल्कुल भी सोचा नहीं होगा वह बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगी लेकिन अब वह कहीं ना कहीं परेशान तो जरूर हो रही होंगी। एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच उनकी कई सारी पुरानी बातें भी निकलकर सामने आ रही हैं।

Bollywood Tadka

जैकलीन को EOW के ठग सुकेश चंद्रशेखर के रुपये के संबंध में पूछताछ की गई थी। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को जैकलीन को ईओडब्ल्यू ने 8 घंटे से ज्यादा समय तक ग्रिल किया था। हालांक, यह पता चला कि जैकलीन से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं। अब सूत्र बताते हैं कि जैकलीन सुकेश से शादी करने की भी प्लानिंग कर रही थीं और उन्होंने सोचा कि 'वह उनके सपनों का राजकुमार है'।

Bollywood Tadka

रिपोर्टों से पता चलता है कि जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेख से इतनी इंप्रेस थीं कि वो उसके अपराधों के उजागर होने के बाद भी लगातार उसके संपर्क में थीं। विशेष पुलिस आयुक्त ईओडब्ल्यू, रविंदर यादव ने कहा-जैकलीन फर्नांडीज के लिए और अधिक परेशानी है क्योंकि उन्होंने उसके आपराधिक इतिहास को जानने के बाद भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध नहीं तोड़े।

Bollywood Tadka

दिल्ली पुलिस की प्रवर्तन अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर प्रशांत से एक डुकाटी सुपरबाइक भी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह सुकेश चंद्रशेखर थे जिन्होंने प्रशांत को यह बाइक गिफ्ट की थी।

Content Writer: Smita Sharma

Jacqueline FernandezMarriedSukesh ChandrasekharBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...