main page

जावेद ने अजान पर लाउडस्पीकर को बताया परेशानी का कारण, यूजर्स ने लगाई फटकार

Updated 10 May, 2020 01:38:45 PM

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। जिसके चलते जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होनें लाउडस्पीकर पर अजान देने को परेशान करने वाला बताया, जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। जिसके चलते जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होनें लाउडस्पीकर पर अजान देने को परेशान करने वाला बताया, जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

Bollywood Tadka

जावेद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पचास सालों तक लाउडस्पीकर पर अज़़ान देना हराम था, लेकिन अब जब हलाल हुई है तो ये खत्म ही नहीं हो रही। हां अजान करना ठीक है, लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि इस बार से ऐसा कम होगा।' 


इस बयान के बाद जावेद को यूजर्स द्वारा तेजी से ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, अजान के लिए लाउडस्पीकर्स को बैन करने की बात कहते हुए आपको सेकुलरिज्म साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर लाउडस्पीकर बैन करना ही है तो ये गणेश चतुर्थी, रविवार या फिर किसी धार्मिक अवसर सभी के लिए होना चाहिए न सिर्फ अजान के लिए। और हमे वीआईपी शादियों में होने वाले शोर को भी नहीं भूलना चाहिए।

 

अन्य यूजर ने लिखा, ''मैं आपके बयान से असहमत हूं, आप इस्लाम और उसके विश्वास से जुड़े बयान मत दीजिए। आपको पता है कि हम ऊंची आवाज में गाने नहीं चला रहे हैं और ना ही कोई खराब काम कर रहे हैं।''
ये दिया जावेद ने यूजर्स को जवाब

Bollywood Tadka
यूदर का बयान सुनकर जावेद ने लिखा, ''तो आप ये कह रहे हैं कि वो सभी इस्लामिक जानकार जिन्होंने 50 साल तक लाउडस्पीकर को हराम करार दे रखा था वो गलत थे, अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो कहो तो मैं तुम्हें उन विद्वानों के नाम बताऊंगा।''

इस तरह जावेद के इस तरह के बयान के बाद सोशल मीडिया पर अगल ही बहस शुरू हो गई है। 

Edited By: suman prajapati

Javed Akhtartrolledcallingloudspeaker aproblemAzaanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...