main page

आर्थिक मार के साथ-साथ जोधा अकबर एक्टर को पड़ी शारीरिक मार,बढ़ती डायबिटीज के चलते काटना पड़ा पैर, 5 घंटे तक चला ऑपरेशन

Updated 03 August, 2021 08:41:17 AM

कोरोना काल में लोगों को काम के तो लाले पड़े ही लेकिन आर्थिक मार की वजह से उन्हें शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ा। कई लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज तक करवाने के पैसे नहीं बचे। ऐसा ही कुछ जोधा अकबर,ये है मोहब्बतें जैसे सीरियल्स में काम कर चुके लोकेंद्र सिंह राजावत के साथ भी हुआ। आर्थिक तंगी झेल रहे इस एक्टर की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ गई हैं। दरअसल, कोरोना काल में उन्हें काम की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रेस लेने की वजह से उनका डायबिटीज लेवल बढ़ता चला गया। आलम तो ये हुआ कि उन्हें अप

मुंबई: कोरोना काल में लोगों को काम के तो लाले पड़े ही लेकिन आर्थिक मार की वजह से उन्हें शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ा। कई लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज तक करवाने के पैसे नहीं बचे। ऐसा ही कुछ जोधा अकबर,ये है मोहब्बतें जैसे सीरियल्स में काम कर चुके लोकेंद्र सिंह राजावत के साथ भी हुआ। आर्थिक तंगी झेल रहे इस एक्टर की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ गई हैं। 

Bollywood Tadka

दरअसल, कोरोना काल में उन्हें काम की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रेस लेने की वजह से उनका डायबिटीज लेवल बढ़ता चला गया। आलम तो ये हुआ कि उन्हें अपना पैर तक गंवाना पड़ गया।

Bollywood Tadka

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर के एक पैर का ऑपरेशन पूरे 5 घंटों तक चला और जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे शरीर से अलग कर दिया। 5 घंटे तक चलने वाली सर्जरी मुंबई के भक्तिवेदांत अस्पताल, मीरा रोड में की गई थी।

Bollywood Tadka

इस बारे में बात करते हुए लोकेंद्र सिंह राजावत ने कहा-'मैं कुछ नहीं कर सका, मैं कोविड से पहले इतना अच्छा काम कर रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया। इसकी वजह से घर में आर्थिक परेशानियां आने लगी थीं। कुछ वक्त बाद में मुझे पैर में एक छोटा सा घाव हुआ था जिसकी शुरुआत पर मैंने उसे नजरअंदा किया। लेकिन घाव बढ़ते-बढ़ते ना जाने कब गैंगरीन में बदल गया। नौबत ऐसी आ गई कि मेरी जान बचाने का सिर्फ एक ही तरीका था कि पैर को काट दिया जाए।'

Bollywood Tadka


10 साल पहले एक्टर को पता चली थी डायबिटीज

लोकेंद्र ने बताया- मेरी डायबिटीज लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी। शूटिंग के समय हम स्टार्स का अक्सर कोई निश्चित समय नहीं होता है और हमारे दोपहर के भोजन और काम के अनियमित घंटों का हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे तनाव और जुड़ता जाता है। यह सब डायबिटीज की ओर ले जाता है न कि सिर्फ डायबिटीज के लिए मीठा खाने का शौकीन होना की अकेली वजह है।' 

Bollywood Tadka

सिंटा ने बढ़ाया मदद का हाथ 

एक्टर ने कहा-'मुझे सिंटा के माध्यम से आर्थिक मदद मिली है। अभिनेता मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानने और मोटिवेट देने के लिए फोन कर रहे हैं।' काम की बात करें तो लोकेंद्र 'ये है मोहब्बतें' और 'जोधा अकबर' के अलावा सीआईडी, क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके हैं। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म  'जग्गा जासूस' और मिजान जाफरी की फिल्म 'मलाल' में भी देखा गया था


 

Content Writer: Smita Sharma

jodha akbaractorLokendra Singh RajawatDiabetesBollywood NewsCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...