main page

जोधपुर के कपल ने शादी के बाद बनाई ऐसी बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग

Updated 14 October, 2018 04:22:39 PM

सोशल साइट पर एक कपल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।दरअसल,जोधपुर के इस कपल ने मोटापे को बाय-बाय बोलकर ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि आप भी देखते ही रह जाएंगे।

मुंबई: सोशल साइट पर एक कपल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है।दरअसल,जोधपुर के इस कपल ने मोटापे को बाय-बाय बोलकर ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि आप भी देखते ही रह जाएंगे।

 

Bollywood Tadka

 

मोटापा ना सिर्फ शरीर को बीमार करता है बल्कि ज़िंदगी पर ब्रेक भी लगा देता है. कभी जोड़ों में दर्द तो कभी बदहजमी, कभी चलने में दिक्कत तो कभी एक जगह पर बैठकर उठ ही ना पाना. मोटापा धीरे-धीरे जिंदगी को थाम देता है। 

 

आदित्य शर्मा का वजन 72 किलो और उनकी पत्नी गायत्री शर्मा का वजन 62 किलो था। अब गायत्री का वजन 10 किलो कम हो गया है और आदित्य शर्मा के सिक्स पैक एब्स भी आ गए हैं और अब दोनों मिलकर जोधपुर में जिम चलाते हैं।

 

 

खुद फिट होने के साथ-साथ अब वो बाकी सब की भी फिट होने में काफी मदद करते हैं। इनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं जो लोगों को एक अच्छी इम्प्रैशन दे रही है।

: Neha

jodhpurcoupleincrediblebodytransformation

loading...