main page

किसान आंदोलन:स्टार्स के ट्वीट्स पर उद्धव सरकार ने दिए जांच के आदेश,जेपी नड्डा बोले 'देशभक्तों को परेशान करती है अघाड़ी सरकार'

Updated 09 February, 2021 10:56:55 AM

2 महीने से ज्यादा चल रहे हैं किसान आंदोलन ने उस समय चर्चाओं में आया जब पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया। रिहाना के बाद कई हाॅलीवुड हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए। इसके बाद बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। रिहाना के ट्वीट करने के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स और खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किए थे। हालांकि इन स्टार्स ने विदेशी हस्तियों को भारत के आतंरिक मामलों में ना बोलने की सलाह दी। वहीं बीते दिन महाराष्ट्र सरकार ने देश के समर्थन में बोलने वाले सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुम

मुंबई: 2 महीने से ज्यादा चल रहे हैं किसान आंदोलन ने उस समय चर्चाओं में आया जब पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया। रिहाना के बाद कई हाॅलीवुड हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए। इसके बाद बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था। रिहाना के ट्वीट करने के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स और खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किए थे। हालांकि इन स्टार्स ने विदेशी हस्तियों को भारत के आतंरिक मामलों में ना बोलने की सलाह दी।

Bollywood Tadka

वहीं बीते दिन महाराष्ट्र सरकार ने देश के समर्थन में बोलने वाले सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे कई उन सेलिब्रिटीज के ट्वीट की जांच कराने के लिए कहा है। इसी बीच राज्य सरकार के इस कदम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार देशभक्तों को परेशान करती है।

Bollywood Tadka

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा-'महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का शासन करने का एक यूनिक मॉडल है।  विदेशों से अराजकता की बात बताकर भारत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है दूसरी तरफ जो देशभक्त राष्ट्र के लिए खड़ा होते हैं उन्हें परेशान किया जाता है। यह फैसला करना मुश्किल है कि  ज्यादा दोषपूर्ण क्या ह।उनकी प्राथमिकताएं या फिर उनकी मानसिकता?'

Bollywood Tadka

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा-'मुझे इस बात में शक है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोलने से पहले कुछ सोचते हैं। सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर सिर्फ हस्तियां ही नहीं हैं वे भारत रत्न पा चुके हैं।उनको लेकर किसी तरह की जांच की हम आलोचना करते हैं। हम उद्धव ठाकरे जी यह पूछना चाहते हैं कि क्या वे ठीक है?'

Bollywood Tadka

बता दें कि गृहमंत्री देशमुख ने कहा- 'प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की ओर से इस मुद्दे की जांच करने के आग्रह आए हैं। रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य कई स्टार्स ने जो ट्वीट किए हैं उसमें पैटर्न और कई शब्द एक जैसे ही हैं। खास तौर पर सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं। इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खड़े कर रहा है। इसलिए इसकी जांच की जाएगी। राज्य इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच करेगा।'

Content Writer: Smita Sharma

jp naddasupportindian celebritiesmaharashtra govthome misnisteranil deshmukhinvestigate tweetsakshay kumarsuniel shettylata mangeshkarfarmers protestBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...