'जुड़वा', 'घरवाली बाहरवाली' 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वह सड़क हादसे का शिकार हो गई है। कनाडा में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी थे। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं
01 Nov, 2022 09:07 AMमुंबई: 'जुड़वा', 'घरवाली बाहरवाली' 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वह सड़क हादसे का शिकार हो गई है। कनाडा में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है।

इस गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी थे। गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है हालांकि उनकी बेटी साशा अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है।

इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टा पर हादसे से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर दी।

पहली तस्वीर उनकी बेटी साशा की है जो हॉस्पिटल में एडमिट है और डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। दूसरी और तीसरी तस्वीर कार की है जो हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्हीं साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। #pray #celebrity #accident।'

90 के दशक में रंभा को दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाता था।दिव्या भारती से मिलते-जुलते चेहरे की वजह से रंभा इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हुई थीं। अपने फिल्मी करियर में रंभा ने हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम, भोजपूरी और कन्नड़ भाषाओं की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। हांलाकि बॉलीवुड में रंभा का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा रहा। खूबसूरत और टैलेंटिड होने के बावजूद रंभा हिन्दी फिल्मों में ज्यादा सफर नहीं रही।आखिरी बार रंभा 2011 में आई मलयाली फिल्म ‘फिल्मस्टार’ में नजर आई थी जब से वो बड़े पर्दे से दूर हैं।

साल 2008 में उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की हालांकि ये बात पूरी तरह निराधार थी।रंभा ने खुलासा किया था कि वो शूटिंग के दौरान बेसुध हो गई थीं।

अप्रैल साल 2010 में रंभा ने NRI बिज़नेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाथन से शादी की थी और हमेशा-हमेशा के लिए भारत छोड़कर कनाडा में जा बसीं। रंभा और कुमार की दो बेटियां और एक बेटा है।