main page

पेरिस फैशन वीक के दौरान डिनर पर जाते स्पॉट हुईं जूलिया फॉक्स, क्रॉप टॉप और लो-राइज लेदर पैंट में फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स

Updated 05 March, 2023 05:03:25 PM

हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट, एक्ट्रेस हर लुक को बड़े सलीके से कैरी करती हैं। हाल ही जूलिया को पेरिस फैशन वीक के दौरान डिनर के लिए स्पॉट किया गया, जहां वह अपने किलर लुक से सबको इम्प्रेस करती दिखीं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट, एक्ट्रेस हर लुक को बड़े सलीके से कैरी करती हैं। हाल ही जूलिया को पेरिस फैशन वीक के दौरान डिनर के लिए स्पॉट किया गया, जहां वह अपने किलर लुक से सबको इम्प्रेस करती दिखीं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

Bollywood Tadka

 

लुक की बात करें तो इस दौरान उर्फी बेज क्रॉप टॉप और लो-राइज लेदर पैंट में अपने टोन्ड एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Bollywood Tadka

 

हाथों में एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का पर्स कैरी किया और आंखो ब्लैक शेड्स, खुले बाल कर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Bollywood Tadka

 

अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती हुई जूलिया कैमरे के सामने किलर पोज दे रही हैं।

Bollywood Tadka

 

बता दें, लुक्स के अलावा जूलिया फॉक्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड पिक्चर्स से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।

Content Writer:

Julia Foxflauntstoned absdinnerParis Fashion WeekHollywood NewsHollywood News and GossipHollywood Box Office Masala NewsHollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...