main page

4 महीने का हुआ काजल अग्रवाल का लाडला, अपने नन्हें कान्हा को गोद में लेटाकर एक्ट्रेस ने खूब लुटाया प्यार

Updated 19 August, 2022 12:39:54 PM

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल को पति गौतम किचलू के साथ बेबी बॉय नील का स्वागत किया था और आज एक्ट्रेस का लाडला पूरे 4 महीने का हो गया है। खास बात यह है कि आज जन्माष्टमी भी है। तो ऐसे खुशी के मौके पर काजल ने बेटे के लिए खास पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल को पति गौतम किचलू के साथ बेबी बॉय नील का स्वागत किया था और आज एक्ट्रेस का लाडला पूरे 4 महीने का हो गया है। खास बात यह है कि आज जन्माष्टमी भी है। तो ऐसे खुशी के मौके पर काजल ने बेटे के लिए खास पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी हैं।


बेटे के 4 मंथ पूरे होने पर काजल अग्रवाल ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने लाडले को जांघो पर लिए उसके हाथों को चूम रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''मेरी लाइफ के प्यार को 4 महीने मुबारक #NeilKitchlu और सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! #कृष्णजन्माष्टमी #Happybirthdaysri Krishna.''

 

फैंस मां बेटे की इस प्यारी तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और नील के 4 महीने पूरे होने पर बधाई भी दे रहे हैं।
बता दें, काजल अग्रवाल ने साल 2020 में बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। शादी के दो साल एक्ट्रेस ने बेटे नील का स्वागत किया, जिससे कपल की खुशियों में चार-चांद लग गए।

 

 
   

Content Writer: suman prajapati

Kajal AggarwalNail4 monthsheart-melting photoBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity NewsEntertainment

loading...