main page

पहली बार बेटी और शिवसेना के बीच हो रही तकरार पर बोले कंगना के पिता,कहा-'हक के लिए आवाज उठाना गलत नहीं'

Updated 12 September, 2020 03:51:27 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ठीक से जांच ना करने पर कंगना ने शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की तनातनी बढ़ती ही जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ठीक से जांच ना करने पर कंगना ने शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई।

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में कथित अवैध निर्माण का हवाला देकर उसमें जमकर तोड़-फोड़ की जिसके बाद कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सीधा चैलेंच किया। वही अब इस मामले में कंगना के पिता अमरदीप रनौत का पहली बार कोई बयान सामने आया।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए कंगना के पिता ने बेटी को सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने बेटी कंगना की हिम्मत की सराहना की। उन्होंने कहा-'मेरी बेटी ने हक के लिए आवाज उठाई है और यह कोई बुरी बात नहीं है।' 

मां ने भी कंगना को किया सपोर्ट

इससे पहले कंगना की मां आशा रनौत ने मीडिया के सामने आकर बेटी का सपोर्ट किया और शिवसेना, बीमएसी और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा- 'अगर कंगना गलत होती तो देश की जनता उसका साथ नहीं देती। यह कैसी सरकार है, यह बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है जिसके बारे में हम बचपन से सुनते आ रहे थे। ये शिवसेना डरपोक और कायर है। मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया। हम मध्यम वर्गीय परिवार के हैं। इनके पास (शिवसेना के) तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं।'

: Smita Sharma

kangana ranautfatheramardeep ranautreactionshiv senaUddhav ThackerayBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...