main page

कंगना ने इंडस्ट्री को बताया नेपोटिज्म और जिहाद का गटर, कहा-तुम इतने सारे भेड़िए

Updated 13 October, 2020 10:30:36 AM

हाल ही में बॉलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज ने टॉप 2 मीडिया चैनल्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस याचिका में बॉलीवुड के चार एसोसिशन सहित 34 फिल्म निर्माता शामिल हैं। शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट मुख्य रूप से शामिल है।

मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड के कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज ने टॉप 2 मीडिया चैनल्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस याचिका में बॉलीवुड के चार एसोसिशन सहित 34 फिल्म निर्माता शामिल हैं। शाहरुख खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर का एक्सेल एंटरटेनमेंट मुख्य रूप से शामिल है।

निर्माताओं ने न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ कथित तौर पर  'गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां' करने या प्रकाशित करने से रोकने का अनुरोध किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। इस बीच बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री को घेरते हुए आरोपों की बौछार कर दी है।

 

Bollywood Tadka

कंगना ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- 'बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इसे साफ करने की बजाय स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहा है।  मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी।'
 

Bollywood Tadka

कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'बड़े सितारे ना केवल महिलाओं पर आपत्ति जताते हैं बल्कि युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं, वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं। वे 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वे किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।'

Bollywood Tadka

कंगना ने आगे लिखा- 'मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं आज उसी कारण एक स्टार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है। इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास।'

Bollywood Tadka

 

कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा- 'बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज्जत किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यों कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए, नहीं?'

Bollywood Tadka

बता दें कि कंगना सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में फैले  नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक पर खुलकर अपनी राय रखी। हालांकि अपने कई ट्वीट्स की वजह से वह लोगों के निशाने पर भी आई हैं। 

: Smita Sharma

kangana ranauthit backbollywoodBollywoodStrikesBackBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...