main page

4 नेशनल अवार्ड्स जीतने वाली देश की पहली एक्ट्रेस बनीं कंगना रनौत

Updated 26 October, 2021 03:15:40 PM

''बॉलीवुड की क्वीन'' और ''धाकड़'' कही जाने वाली कंगना रनौत अपने फेन्स के दिलों पर हमेशा से ही राज करती आई है। नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनौत हमेशा से अपनी हर फिल्म को लेकर मीडिया में न सिर्फ सुर्खियां बटोरती है बल्कि अपने एक्टिंग से अपनी फेन्स के बीच एक अलग छाप भी छोड़ जाती हैं | ऐसा ही आज भी कुछ ऐसा ही कुछ दिखा जब कंगना को फिर से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'' और ''पंगा'' फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्म

मुंबई. 'बॉलीवुड की क्वीन' और 'धाकड़' कही जाने वाली कंगना रनौत अपने फेन्स के दिलों पर हमेशा से ही राज करती आई है। नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनौत हमेशा से अपनी हर फिल्म को लेकर मीडिया में न सिर्फ सुर्खियां बटोरती है बल्कि अपने एक्टिंग से अपनी फेन्स के बीच एक अलग छाप भी छोड़ जाती हैं | ऐसा ही आज भी कुछ ऐसा ही कुछ दिखा जब कंगना को फिर से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया|

Bollywood Tadka

 

इस पुरस्कार के बाद कंगना ने अपने ऑफिशियल Koo हैंडल से अपने फैन्स को एक सन्देश देते हुए लिखा, " आज मुझे मेरी फिल्म मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मन्ति किया गया है | यह इस देश में एक कलाकार को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है और आज धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं और ये अवार्ड अपनी टीम को देना चाहती हूँ जिनकी वजह से आज मुझे नवाज़ा गया है|"

Bollywood Tadka

 

कंगना ये अवार्ड लेने के लिए अपने माता-पिता के साथ समारोह में पहुंची थी | हम आपको बता दें कि कंगना बॉलीवुड के पहली अभिनेत्री है जिनको सबसे ज़्यादा नेशनल अवार्ड्स मिले है|

 

कंगना है वर्सटाइल एक्टर है 
कंगना हमेशा से अपनी फिल्मों के रोल्स और उनकी एक्टिंग को लेके मीडिया में बानी रहती है | इसी के साथ-साथ वे हमेशा से ही समाजिक व् राजनैतिक मुद्दों के बारे में भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखना पसंद करती हैं | यही वजह हैं कि ऐसा लगता हैं कि कंगना एक दिन राजनीति में भी कदम रखेंगी| लेकिन जब भी उनसे पूछा गया है कि जिस तरह से रोल्स वे निभाना पसंद करती है कि एक दिन वे राजनीति में उतर भी सकती है इस बात को वे हमेशा से नकारती आई हैं और वे एक्टिंग की दुनिया में अपने आपको सहज और परिपाक बनाना चाहती है|हाल ही में आयी उनकी फिल्म "थलाइवी" में जयललिता की भूमिका को निभाने के बाद फिर से सवाल दुबारा उठना शुरू भी हुए थे |

एक्ट्रेस कंगना ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में ये भी बताया था जयललिता का किरदार निभाने के समय कई लोगों ने मेरी आलोचनाएं भी की थी तब उन्हें लगा था कि जैसे वो कोई बड़ी गलती कर रही है और उन्हें कई बड़ी चुनौतियों भी गुज़ारना पड़ा था लेकिनवो एक अभिनेत्री है और उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि इन सब चीज़ों को कैसे समभाला जाता है |

कौन-कौन सी फिल्मों के लिए जीत चुकी है नेशनल अवार्ड्स
आपको बता दें कि कंगना को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड 2008 आई उनकी फिल्म "फैशन" के लिए मिला था उसके बाद 2014 में उनकी फिल्म क्वीन के लिए उनको दूसरा नेशनल अवॉर्ड जो बेस्ट एक्ट्रेस के लिए था | 2015 में "तनु वेड्स मनु" के लिए भी कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला था |

कंगना के आने वाली फिल्में
कंगना के आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स कि बात करें तो वे रजनीश घई ने निर्देशन में बन रही 'धाकड़' फिल्म में नज़र आने वाली है जो एक एंटरटेनमेंट और एक्शन से भरपूर है और उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे | फिल्म में कंगना एक एजेंट के रोले में नज़र आएंगी जो महिलाओं के शोषण के दोहरे खतरे का सामना करती है| फिल्म का और का पोस्टर हाल ही में लांच किया गया और मूवी अगले साल 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी | इसी के साथ साथ कंगना 'तेजस' मूवी के लिए भी शूटिंग कर रही जिसमें वे एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नज़र आएँगी

 

 

Content Writer: suman prajapati

Kangana Ranautfirst actresscountrywinNational AwardsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...