main page

ममता बनर्जी को लेकर फिर बिगड़े कंगना रनौत के बोल- 'मैं गलत थी तुम रावण नहीं खून की प्यासी ताड़का हो'

Updated 04 May, 2021 01:13:38 PM

एक्ट्रेस कंगना रौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी और आपत्तिजनक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत खुलेतौर पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सपोर्टर इसमें कोई दोराहे नहीं हैं। अक्सर उन्हें पीएम मोदी के सपोर्ट में ट्वीट करते देखा जाता है। इतना ही नहीं वह मोदी के खिलाफे बोलने वालों के साथ दो -दो हाथ भी हो जाती हैं।वहीं कंगना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद  कई अजीब बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। 4 मई सुबह कंगना ने एक ट्

मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी और आपत्तिजनक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत खुलेतौर पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सपोर्टर इसमें कोई दोराहे नहीं हैं। अक्सर उन्हें पीएम मोदी के सपोर्ट में ट्वीट करते देखा जाता है। इतना ही नहीं वह मोदी के खिलाफे बोलने वालों के साथ दो -दो हाथ भी हो जाती हैं।

Bollywood Tadka

वहीं कंगना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद  कई अजीब बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। 4 मई सुबह कंगना ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना हिंदू पौराणिक ग्रंथों में वर्णित राक्षसी ताड़का से कर दी।

Bollywood Tadka

कंगना ने बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर अपने ट्वीट में लिखा- 'मैं गलत थी। वह रावण नहीं है। रावण महान राजा था, उसने दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था, महान प्रशासक, ज्ञानी और वीणा बजाने वाला पूरी तरह सक्षम राजा था। मगर यह खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं।' कंगना के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। 

Bollywood Tadka


इससे एक दिन पहले किए ट्वीट में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए कंगना रनौत ने ममता बनर्जी की तुलना रावण से की थी। इशके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने खुलेतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से पश्चिम बंगाल में 'सुपर गुंडई' करने की सलाह भी दी।

Bollywood Tadka

सबसे बड़ी बात इसमें कंगना ने मोदी से साल 2000 के शुरुआत वाला 'विराट स्वरूप' दिखाए जाने की मांग की है। कंगना के इस ट्वीट पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। बता दें कि बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से ही कंगना लगातार सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ लिख रही हैं।

Content Writer: Smita Sharma

kangana ranautbangal CMmamata banerjeetadakabengal election result 2021narendra modiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...