main page

महामारी पर कंगना रनौत की बयानबाजी- 'भारत को और ऑक्सीजन की नहीं बल्कि धर्म की जरूरत'

Updated 08 May, 2021 04:12:03 PM

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। वहीं अब ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई हैं और यहां अपनी बात रख रही हैं। हाल ही में कंगना अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,कंगना ने अपनी इंस्टा पर एक न्यूज पोर्टल स्क्रीनशाॅट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक दिल्ली में ऑक्सीजन की हेरा-फेरी हो रही है। इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने लिखा- ''भारत को और ऑक्सीजन की जरू

मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने बयानों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। वहीं अब ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई हैं और यहां अपनी बात रख रही हैं।

Bollywood Tadka

हाल ही में कंगना अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,कंगना ने अपनी इंस्टा पर एक न्यूज पोर्टल स्क्रीनशाॅट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक दिल्ली में ऑक्सीजन की हेरा-फेरी हो रही है। शहर में ऑक्सीजन को लेकर कुव्यवस्था देखी जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी की बातें सामने आ रही हैं।

Bollywood Tadka

इस खबर पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर कंगना ने लिखा-'इतने चोर हैं इस देश में ऑक्सीजन की नहीं थोड़े ईमान की जरूरत है इंसानियत को।'

Bollywood Tadka

इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा 'भारत को और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है बल्कि गिद्धों को ईश्वर के धर्म के डर की जरूरत है।'

 

कोरोना की चपेट में कंगना 

कंगना भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी कंना ने शनिवार सुबह ही दी। उन्होंने लिखा-'मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने के लिए सोच रही थी, इसलिए कल कोरोना टेस्ट कराया तो आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'मैंने खुद को अलग कर लिया है। मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।'
 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Kangana Ranautoxygenoxygen mismanagementcovid19. coronavirusBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...