main page

कंगना ने शेयर किया कोरोना रिकवरी का अपना अनुभव, बोलीं 'इसका असली असर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दिखाई देता है'

Updated 05 June, 2021 12:08:22 PM

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में हैं। वहां पहुंचकर एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार एक्ट्रेस ने कोरोना रिकवरी का अपना अनुभव शेयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कंगना ने ये वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं- ''मैं अपनी कोरोना की जर्नी के बारे में बताती आई हूं और आज मैं आपको कोरोना रिकवरी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करूंगी। कोरोना जैसे मैंने आपको कहा एक आम साधा

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन मनाली में हैं। वहां पहुंचकर एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार एक्ट्रेस ने कोरोना रिकवरी का अपना अनुभव शेयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 


कंगना ने ये वीडिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं- 'मैं अपनी कोरोना की जर्नी के बारे में बताती आई हूं और आज मैं आपको कोरोना रिकवरी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करूंगी। कोरोना जैसे मैंने आपको कहा एक आम साधारण सर्दी-जुकाम होता है, वैसा ही मेरा एक्सपीरियंस रहा। लेकिन, जो रिकवरी है, इसमें मेरे साथ कुछ शॉकिंग चीजें हुईं, जो मैंने कभी एक्सपीरिंयस नहीं कीं।'


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अक्सर हमने देखा है कि बचपन में जब भी हम बीमार हुए। जैसे कि मुझे पीलिया हो गया था, एक बार मेरी टांग टूट गई थी। तो हम देखते हैं कि जब भी हम इस तरह की दुर्घटना से रिकवर होते हैं तो चाहे कम समय में रिकवर हो, चाहे ज्यादा रिकवर हो। लेकिन, जब रिकवर होने लगता है तो वह लगातार रिकवर होता जाता है। लेकिन, जो कोरोना है इसमें जो एक शॉकिंग चीज जो मैंने नोटिस की वह है कि यह फोर्स रिकवरी देता है। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आने के 1-2 दिन में ही मुझे लगा कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं। अब मैं कोई भी काम चाहे वह वर्कआउट हो, एक्टिंग शिफ्ट हो या दोस्तो के साथ काम करना हो, मैं जिस क्षमता से काम कर सकती थी, अब भी कर सकती हूं। लेकिन, वह एक फॉल्स रिकवरी थी।'


'जैसे ही मैं घर से बाहर निकली तो पता चला कि मैं फिर से एक बहुत जबरदस्त रिलेप्स की शिकार हो जा रही हूं। ऐसा लग रहा है कि जैसे बिस्तर से उठा नहीं जा रहा है। गला दर्द होने लगा और बुखार भी आने लगता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जो ये वायरस है वह जैनेटिकली मोडिफाइड है। ट्रीटेड है, जो मेरा अनुभव रहा है कि जैसे ये वायरस आपके शरीर के अंदर कुछ डैमेज कर रहा होता है। कुछ लोगों को पर्मानेंट डिमेंशिया हो रहा है, कुछ को हार्ट अटैक हो रहा है। कुछ लोग तो सिंपली मर जा रहे हैं।'


कंगना आगे कहती हैं - 'ये संक्रमण हमारे शरीर का जो म्यूचल रिस्पॉन्स है, उसको म्यूट कर देता है। ये जो फॉल्स रिकवरी देता है, उसी के चलते लोग मर जा रहे हैं। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है। ब्रीदिंग फेलियर, हार्ट अटैक या फिर ऑर्गन फेलियर, यानी जितना जरूरी इस वायरस से रिकवर होना है उतना ही जरूरी है कि बाद में भी अपना ख्याल रखा जाए। क्योंकि, इसका असली असर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दिखाई देता है, तो मेरा ये अनुभव रहा। ठीक होने के बाद कई बार तो बिना किसी लक्षण के मैं फिर से जबरदस्त रिलेप्स हो गई। तो मैं यही कहना चाहूंगी सबको कि जो रिकवरी पीरियड है, उसे अनदेखा ना करें। रेस्ट करें और अपना पूरा ख्याल रखें। स्टीम लेते रहें।'

Content Writer: suman prajapati

Kangana ranautexperiencecorona recoveryBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...