किसान अंदोलन के समर्थन में रिहाना के ट्वीट के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक के बाद एक ट्वीट कर स्टार्स पर तंज कस रही है। रिहाना के ट्वीट का स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने भी समर्थन किया है। अब कंगना ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।
04 Feb, 2021 01:28 PMमुंबई. किसान अंदोलन के समर्थन में रिहाना के ट्वीट के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। एक के बाद एक ट्वीट कर स्टार्स पर तंज कस रही है। रिहाना के ट्वीट का स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने भी समर्थन किया है। अब कंगना ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।

रोहित शर्मा ने किसान अंदोलन का समर्थन करते हुए कहा था- 'भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालना वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे देश की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।'

जिसे रीट्वीट करते हुए कंगना ने कहा- 'सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं। ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है? कंगना के इस ट्वीट को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है।'

बता दें रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और करण जौहर ने भी किसान अंदोलन को लेकर अपनी जुबान खोली। कई लोगों ने इसका समर्थन किया तो कई लोगों ने इसका विरोध किया। ये जंग सोशल मीडिया पर लगातार जारी है।
