main page

तापसी-अनुराग ने की 350 करोड़ टैक्स की हेराफेरी, कंगना बोलीं- ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं

Updated 05 March, 2021 09:04:15 AM

बाॅलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग  आयकर विभाग के रडार पर हैं। बीते दो दिनों से इन सब के घर या ऑफिस पर अधिकारियों की कार्रवाई जारी है। स्टार्स पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला फैंटम प्रोडक्शंस से जुड़


मुंबई: बाॅलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग  आयकर विभाग के रडार पर हैं। बीते दो दिनों से इन सब के घर या ऑफिस पर अधिकारियों की कार्रवाई जारी है। स्टार्स पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला फैंटम प्रोडक्शंस से जुड़ा हुआ है।

Bollywood Tadka

 

विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी सामने आई है। अब इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने भी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए चोर-चोर मौसरे भाई कहा है। कंगना रनौत ने इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं।

कंगना ने रेड के बाद IT द्वारा जारी किए गए बयान की तस्वीर शेयर कर लिखा-'जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं... क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।'
Bollywood Tadka

 

कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- 'ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था... ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नही है?'
 

Bollywood Tadka

 

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'हर मिनट नंबर्स बढ़ रहे है, ये सिर्फ वे पैसे हैं जिनका क्लू मिला है। कोई सोच सकता है कि मनी लॉन्ड्रिंग के असली नंबर्स क्या हो सकते हैं। बुलीवुड में टुकड़े गैंग के आतंकवाद रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं।'
Bollywood Tadka

 

बता दें कि इनकम टैक्स के मुताबिक हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घपला अभी तक सामने आया है। तापसी के पास से 5 करोड़ रुपए की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। वहीं अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपए के फर्जी व्यय भी पाया गया है।


  

Content Writer: Smita Sharma

kangana ranauttweetedincome tax raidagainsttaapsee pannuanurag kashyapBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...