कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में फेमस हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। गरीबी के दिनों और बुरे हालातों के बीच कपिल ने खूब मेहनत की और फिर ऐसा मुकाम हासिल किया कि लोगों के दिलों में घर कर गए। भले ही कपिल ने मायानगरी मुंबई में नेम-फेम हासिल किया, ले
12 Jan, 2023 12:58 PMबॉलीवुड तड़का टीम. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में फेमस हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। गरीबी के दिनों और बुरे हालातों के बीच कपिल ने खूब मेहनत की और फिर ऐसा मुकाम हासिल किया कि लोगों के दिलों में घर कर गए। भले ही कपिल ने मायानगरी मुंबई में नेम-फेम हासिल किया, लेकिन आज भी उनका दिल होम टाउन पंजाब में ही लगता है। हाल ही में कॉमेडी किंग अपनी फैमिली के साथ होम टाउन अमृतसर पहुंचे है और एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

पति गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों संग होम टाउन अमृतसर पहुंचकर कपिल शर्मा ने उस सभी जगहों का दौरा किया, जहां वह अक्सर जाया करते थे। कॉमेडियन ने फैमिली संग गोल्डन टेम्पल में माथा टेका और मशहूर हवेली में पंजाबी तड़के का मजा लिया। इसके अलावा वह अपने कॉलेज और सिटी की गलियों मे भी घुमे।
यह प्यारा वीडियो शेयर कर कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- ''मेरा कॉलेज, मेरा विश्वविद्यालय, मेरे शिक्षक, मेरे दोस्त, मेरा परिवार, मेरा शहर, भोजन, अनुभव, पवित्र मंदिर "स्वर्ण मंदिर" 😇 सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद बाबा जी। #अमृतसर #पंजाब #गुरुनानकदेवविश्वविद्यालय #खुशी #आशीर्वाद #आभार.''

फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।