main page

स्वर्ण मंदिर टेका माथा..ताज़ा की कालेज की यादें..हवेली पहुंच खाए छोले भटूरे..फैमिली संग होम टाउन अमृतसर पहुंचे कपिल शर्मा

Updated 12 January, 2023 01:00:18 PM

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में फेमस हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। गरीबी के दिनों और बुरे हालातों के बीच कपिल ने खूब मेहनत की और फिर ऐसा मुकाम हासिल किया कि लोगों के दिलों में घर कर गए। भले ही कपिल ने मायानगरी मुंबई में नेम-फेम हासिल किया, ले

बॉलीवुड तड़का टीम. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में फेमस हैं। पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। गरीबी के दिनों और बुरे हालातों के बीच कपिल ने खूब मेहनत की और फिर ऐसा मुकाम हासिल किया कि लोगों के दिलों में घर कर गए। भले ही कपिल ने मायानगरी मुंबई में नेम-फेम हासिल किया, लेकिन आज भी उनका दिल होम टाउन पंजाब में ही लगता है। हाल ही में कॉमेडी किंग अपनी फैमिली के साथ होम टाउन अमृतसर पहुंचे है और एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

Bollywood Tadka


पति गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों संग होम टाउन अमृतसर पहुंचकर कपिल शर्मा ने उस सभी जगहों का दौरा किया, जहां वह अक्सर जाया करते थे। कॉमेडियन ने फैमिली संग गोल्डन टेम्पल में माथा टेका और मशहूर हवेली में पंजाबी तड़के का मजा लिया। इसके अलावा वह अपने कॉलेज और सिटी की गलियों मे भी घुमे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

यह प्यारा वीडियो शेयर कर कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा- ''मेरा कॉलेज, मेरा विश्वविद्यालय, मेरे शिक्षक, मेरे दोस्त, मेरा परिवार, मेरा शहर, भोजन, अनुभव, पवित्र मंदिर "स्वर्ण मंदिर" 😇 सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद बाबा जी। #अमृतसर #पंजाब #गुरुनानकदेवविश्वविद्यालय #खुशी #आशीर्वाद #आभार.''

Bollywood Tadka


फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Content Writer: suman prajapati

Kapil SharmareachedhometownAmritsarfamilyBollywood NewsTelevision NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...