main page

कपिल शर्मा ने याद किए संघर्ष के दिन, बोले- ये मुंबई मुझ जैसे स्कूटर वालों को खड़े होने का और दूसरों को एंटरटेन का मौका देती है

Updated 21 January, 2022 10:56:12 AM

कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम आज पूरी दुनिया जानती है। कपिल ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस मुकाम को हासिल करना कपिल के लिए आसान नहीं रहा है। आखिर कैसे पंजाब का एक लड़का मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। कपिल 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते दिखाई देंगे। स्पेशल शो शुरू करने से पहले कपिल ने अपने गुजरे दिनों को याद किया है।

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम आज पूरी दुनिया जानती है। कपिल ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस मुकाम को हासिल करना कपिल के लिए आसान नहीं रहा है। आखिर कैसे पंजाब का एक लड़का मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम बन गया। कपिल 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते दिखाई देंगे। स्पेशल शो शुरू करने से पहले कपिल ने अपने गुजरे दिनों को याद किया है।

Bollywood Tadka
कपिल ने कहा- 'अगर मैं बता दूं कि मैंने शुरुआत कैसी की, तो लोग हंसेंगे। पहले मैंने BSF के लिये कोशिश की, इसके बाद मैं सेना में गया। मेरे पापा और चाचा पुलिस फोर्स में थे। पर पापा कुछ संगीतकारों को जानते थे। उन्होंने मेरी मुलाकात उनसे कराई। वो चाहते थे मैं जीवन में कुछ बड़ा या क्रिएटिव करूं। मैं पहली बार दोस्तों के साथ मुंबई आया था। हम जुहू बीच पर घूमते हुए निर्देशकों की तलाश करते थे। पर तब से अब तक बहुत चीजें बदल चुकी हैं। ये मुंबई है। ये मुझ जैसे स्कूटर वालों को खड़े होने का और दूसरों को एंटरटेन का मौका देती है।'

Bollywood Tadka
बता दें कपिल को नहीं पता था कि उन्होंने अपनी लाइफ में क्या करना है। उन्हें अपने करियर के बारे में कुछ नहीं पता था। कपिल हमेशा उस जगह होने का सपना देखते थे। जहां वो आज हैं। उनमें कुछ करने का जज्बा और हुनर था। इसलिये देर से ही सही, लेकिन उन्हें उनकी मंजिल मिल गई।

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

Kapil SharmaremembersdaysstruggleBollywood NewsBollywood News and GossipTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...