main page

ड्रग केस: NCB के सवाल पर करण जौहर का जवाब- जिस मोबाइल से वीडियो बना वो खो गया

Updated 19 December, 2020 09:08:35 AM

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद बाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में एनसीबी ने हाल ही में बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक करण जौहर को समन भेजा था। एनसीबी ने करण जौहर को नोटिस भेजकर साल 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। पार्टी में कौन -कौन लोग शामिल थे। किस कैमरे से वीडियो शूट हुए। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद बाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में एनसीबी ने हाल ही में बॉलीवुड के निर्माता- निर्देशक करण जौहर को समन भेजा था। एनसीबी ने करण जौहर को नोटिस भेजकर साल 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। पार्टी में कौन -कौन लोग शामिल थे। किस कैमरे से वीडियो शूट हुए। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था।

Bollywood Tadka

इस पर करण जौहर ने अपने जवाब भेज दिए हैं। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर ने एनसीबी के नोटिस में किए सवाल के जवाब में एक लेटर और पेनड्राइव भेजा है। इसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 में बनाने वीडियो को शूट करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था लेकिन अब वो मोबाइल फोन उनके पास नहीं है क्योंकि वो उनसे खो गया है। खबरें हैं कि करण की इस बात पर एनसीबी के अधिकारी अपने सीनियर्स से राय लेंगे जिसके आगे एक्शन लेने का फैसला करेंगे।

Bollywood Tadka

 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज करवाई शिकायत 

एनसीबी अधिकारी केपीएस मल्होत्रा ने बताया था कि वायरल हुए वीडियो पर एनसीबी को  शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से शिकायत मिली थी जिसकी जांच महाराष्ट्र के जोनल यूनिट को सौंपी गई थी। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए करण जौहर को यह नोटिस भेजा गया था।

Bollywood Tadka

बता दें करण के घर 2019 में पार्टी हुई थी। इस पार्टी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थी। पार्टी का वीडियो करण ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। आरोप है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। बवाल होने पर करण ने इस वीडियो को हटा दिया था। इतना ही नहीं वायरल होने के बाद करण जौहर ने अपना बयान जारी करते हुए साफ तौर पर कहा था कि 2019 की पार्टी में ड्रग्स लिए जाने के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
 

: Smita Sharma

karan joharncbmobile phoneparty videodeepika padukoneranbir kapoormalaika aroravarun dhawanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...