main page

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच थिएटर्स खोलने की अपील कर बुरे फंसे करण जौहर, यूजर्स बोले- जान खतरे में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें?

Updated 31 December, 2021 12:06:02 PM

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तूल पकड़ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से भी आए दिन कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 दिसंबर को सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से थिएटर्स को फिर से खोलने की मांग कर डाली, जिसके बाद से वह लोगों के निशाने आ गए और यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तूल पकड़ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से भी आए दिन कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 दिसंबर को सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से थिएटर्स को फिर से खोलने की मांग कर डाली, जिसके बाद से वह लोगों के निशाने आ गए और यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।


गुरूवार को करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '‘हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को चलाने की अनुमति देने की गुजारिश करते हैं। बाहर बाकी की तुलना में सिनेमाघर में हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था है।'  


बस इसके बाद क्या, हर बार की तरह फिर से करण जौहर लोगों के निशाने आ गए और ट्रोल होने लग गए। 


एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'हां मतलब लोग अपने और अपने परिवार की जान को रिस्क में डाल दे तुम्हारी फालतू मूवीज देखने के लिए, इससे तुम्हे पैसा मिलेगा उनको बीमारी।'


वहीं एक ने लिखा- लोग फिल्म तो ओटीटी पर भी देख लेंगे पर, हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी और इंफेक्शन से मर गए तो? 


अन्य ने कमेंट किया- 'आग लगी बस्ती में, ये है अपनी मस्ती में।'


 

Content Writer: suman prajapati

Karan Johartrolledappealreopen theatresrisingCorona casesBollywood NewsBollywood News and GossipCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...