main page

#MeToo को लेकर करीना कपूर खान ने क्या कहा, जानें

Updated 22 November, 2018 08:34:07 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि वह उन महिलाओं की सराहना करती हैं जिन्होंने सामने आकर उत्पीडऩ के बारे में बोलने की हिम्मत दिखाई। साथ ही कहा कि उनका ...

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि वह उन महिलाओं की सराहना करती हैं जिन्होंने सामने आकर उत्पीडऩ के बारे में बोलने की हिम्मत दिखाई। साथ ही कहा कि उनका मानना है कि हर किसी को कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस होना चाहिए। 

अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग में महिलाएं सुरक्षित कार्यस्थल चाहती हैं और फिलहाल उसका समाधान किया जा रहा है। करीना ने कहा, हम आज खुल कर चर्चा कर पा रहे हैं। इतनी महिलाओं का सामने आना और बोलना दरअसल एक शुरुआत है। यह तथ्य है कि इससे पहले लोग सालों तक चुप रहे।’’ 

उन्होंने कहा, आज लोग सामने आ रहे हैं और मैं सचमुच उन महिलाओं की प्रशंसा करती हूं जिनके पास सच में खड़े होने और बोलने का साहस है और यह हमें अपने कार्यस्थल को बदलने और सुरक्षा का भाव देने में मदद करेगा।’’ करीना ‘इश्क 104.8 एफएम’ के कार्यक्रम ‘वॉट वुमेन वान्ट’’ के लॉन्च के मौके पर बोल रही थीं‍ जिसके लिए वह रेडियो जॉकी बनी थीं।     

: Pawan Insha

Kareena kapoorme toobollywood

loading...