main page

कोरोना में पति खो चुकीं महिलाओं के लिए करीना का छलका दर्द, बोलीं-उनकी पीड़ा कोई नहीं समझ सकता लेकिन....

Updated 19 May, 2021 10:20:15 AM

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है। बीते दो दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं जो थोड़ी राहत की खबर है। कुछ एनजीओ और निजी संस्थाएं कोरोना से पीड़ित लोगों और उनकी फैमिली को राहत पहुंचाने में जुटी हैं। इनमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। सोनू सूद तो मसीहा बनकर उभरे ही हैं, अन्य सेलेब्स भी लगातार कोशिशों में लगे हैं।वहीं अब बेबो यानि एक्ट्रेस करीना कपूर ने उन महिलाओं की मदद के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिन्होंने महामारी में अपने पति खो दिए हैं। करीना ने

मुंबई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है। बीते दो दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं जो थोड़ी राहत की खबर है। कुछ एनजीओ और निजी संस्थाएं कोरोना से पीड़ित लोगों और उनकी फैमिली को राहत पहुंचाने में जुटी हैं। इनमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। सोनू सूद तो मसीहा बनकर उभरे ही हैं, अन्य सेलेब्स भी लगातार कोशिशों में लगे हैं।

Bollywood Tadka

वहीं अब बेबो यानि एक्ट्रेस करीना कपूर ने उन महिलाओं की मदद के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिन्होंने महामारी में अपने पति खो दिए हैं। करीना ने उनकी दुर्दशा पर सहानुभूति व्यक्त की और पोस्ट में बताया कि कैसे कोविड विडोज उन्हें रोजगार खोजने में मदद मिल सकती है। करीना ने यह भी लिखा है कि कोई भी इस पहल में वॉलेंटियर के रूप में काम कर सकता है।

Bollywood Tadka

इस पोस्ट में लिखा है-'कोई भी उन महिलाओं का दर्द नहीं समझ सकता जो अपने पार्टनर को खो चुकी हैं। लेकिन उनके दोबारा खड़े होने में मदद जरूर कर सकता है। रीम सेन की इस पोस्ट में कोविड विडोज डॉट इन के साथ इसका लक्ष्य बताया गया है। यह वेबसाइट काउंसिलिंग, मेंटरिंग और चार चरणों के जरिए महिलाओं को रोजगार देने में मदद करेगी। यह इनीशिएटिव पूरे देश के लिए लागू है। फिलहाल इसके लिए ट्रॉमा काउंसलर्स, दूर-दराज की ऐसी महिलाओं तक पहुंच के लिए एनजीओ और सरकारी संस्थाओं की मदद चाहिए।'

Bollywood Tadka

बता दें कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। उन्होंने ताउते तूफान के खतरे को देखते हुए फैंस से घर में रहने की अपील की थी। रीना अक्सर कोरोना वायरस संक्रमण, वैक्सीनेशन और मदद से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं

Content Writer: Smita Sharma

kareena kapoorcovid widowsemploymentcovid19Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...