main page

CBSE Results: 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर ने मारी बाजी, 86.4% मिलने पर नाखुश 'राधाकृष्ण' एक्टर

Updated 31 July, 2021 01:35:21 PM

30 जुलाई को  सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट के बाद जहां कुछ स्टूडेंट्स जश्न मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत खुश नहीं हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स का भी इस साल 12वीं पास की। इस लिस्ट में ''पटियाला बेब्स'' फेम अशनूर कौर और  ''राधाकृष्ण'' एक्टर कार्तिकेय माल

मुंबई: 30 जुलाई को  सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट के बाद जहां कुछ स्टूडेंट्स जश्न मना रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत खुश नहीं हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स का भी इस साल 12वीं पास की। इस लिस्ट में 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर कौर और  'राधाकृष्ण' एक्टर कार्तिकेय मालवीय का नाम शामिल हैं। 

Bollywood Tadka


 CBSE 12वीं के रिजल्ट में अशनूर कौर ने मारी बाजी

12वीं का रिजल्ट देख अशनूर कौर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। अशनूर कौर ने 12वीं क्लास में 94 पर्सेंट हासिल किए हैं, जिससे वह बेहद ऐक्साइटेड हैं। रिजल्ट के बाद अशनूर ने कहा-'बहुत अच्छा लग रहा है। 10वीं क्लास में मैंने 93 पर्सेंट हासिल किए थे और इसलिए मैंने सोचा था कि 12वीं में उससे ज्यादा मार्क्स आने चाहिए। इसलिए मैंने कोई नया प्रॉजेक्ट भी साइन नहीं किया था क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। फाइनली मुझे इसका फल मिल गया।'

Bollywood Tadka

फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करते हुए अशनूर कौर ने कहा-'मैं बीएमएम करना चाहती हूं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। अपने मास्टर्स के लिए, मैं विदेश जा सकती हूं। मैं एक्टिंग के अलावा फिल्ममेकिंग और डायरेक्शन भी सीखना चाहती हूं।'

Bollywood Tadka

 नाखुश हुए 'राधाकृष्ण' एक्टर कार्तिकेय मालवीय

वहीं दूसरी तरफ 'राधाकृष्ण' एक्टर कार्तिकेय मालवीय अपने रिजल्ट से नाखुश हैं। कार्तिकेय मालवीय ने कहा-'मेरे 86.4 प्रतिशत नंबर आए हैं। यह आकलन हमारे 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रदर्शन पर आधारित था। अगर यह सब एक साथ नहीं होता तो मुझे लगता है कि मैं 95 प्रतिशत अंक हासिल कर लेता लेकिन 10वीं और 11वीं क्लास के अंकों को ध्यान में रखा गया, जिससे मेरा प्रतिशत कम हो गया।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे कहा-'उस दौरान मैं चंद्रगुप्त मौर्य शो की शूटिंग कर रहा था और उस वक्त मैंने अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन इस साल मैंने अपनी पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया क्योंकि मुझे पता था कि 12वीं बोर्ड के परिणाम मेरी भविष्य की एजुकेशन प्लानिंग को तय करेंगे।' 

 

अशनूर कौर के काम की बात करें तो वह 5 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। उन्होंने साल 2009 में  'झांसी की रानी' से डेब्यू किया और फिर 'साथ निभाना साथिया', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव महादेव' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शोज किए। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर  आ चुकी हैं।कार्तिकेय मालवीय की बात करें तो उन्होंने रियालिटी शो इंडिआज़ बेस्ट ड्रामेबाज से करियर की शुरुआत की थी। 

Content Writer: Smita Sharma

kartikey malviyacbse boardresultashnoor kaurLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...