बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को विक्की ने अपनी लेडीलव कैटरीना कैफ के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया। पति के बर्थडे पर कैटरीना ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस पार्टी की तस्वीरें विक्की कौशल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में विक्की कैटरीना और अपने दोस्तों संग पोज देते दिख रहे हैं।
17 May, 2022 01:05 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को विक्की ने अपनी लेडीलव कैटरीना कैफ के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया। पति के बर्थडे पर कैटरीना ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की।

इस पार्टी की तस्वीरें विक्की कौशल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में विक्की कैटरीना और अपने दोस्तों संग पोज देते दिख रहे हैं।

वहीं अगर वीडियो की बात करें तो विक्की केक काटते नजर आ रहे हैं। वहीं पास बैठी कैटरीना उन्हें देख मुस्कुरा रही हैं। एक्टर के सभी दोस्त विश करते नजर आ रहे हैं।

एक तस्वीर वो है जिसमें कटरीना ने शादी के बाद पति के पहले बर्थडे पर जो साज सज्जा करवाई है।
पति को खास अंदाज में किया विश
कैटीरना ने पति के बर्थडे पोस्ट खास पोस्ट भी शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- न्यूयॉर्क वाला बर्थडे। मााय सिंपली पुट। तुम सबकुछ सुधार देते हो। इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने शानदार रिप्लाई किया। उन्होंने कहा ये है शादीशुदा वाला बर्थडे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई सरदार उधम में नजर आए। हाल में ही वह उज्जैन में सारा अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी करके लौटे हैं। इस फिल्म के टाइटल का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा विक्की जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा और द ग्रेट इंडियन फैमिली जैसी मूवी में नजर आएंगे। वहीं कैटरीना 'टाइगर-3', 'मैरी क्रिसमस', 'भूत पुलिस', 'जी ले जरा ' में नजर आएंगी।