बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के न्यू लवबर्ड्स हैं। भले ही ये कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी बनाए रखता है लेकिन अक्सर ही सिद्धार्थ-कियारा को एक-साथ स्पाॅट किया जाता है। कई बार कियारा को सिद्धार्थ के घर के बाहर भी कैप्चर किया जा चुका है। इसी बीच इस रयूमर्ड कपल की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल,सोमवार को मुंबई में फिल्म निर्माता अश्विनी यार्डिस की बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में यूं तो पूरा बाॅलीवुड पहुंचा पर सारी लाइमलाइट सिद्धार्थ और कियारा ने चुरा
11 Oct, 2022 12:32 PMमुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी-टाउन के न्यू लवबर्ड्स हैं। भले ही ये कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी बनाए रखता है लेकिन अक्सर ही सिद्धार्थ-कियारा को एक-साथ स्पाॅट किया जाता है। कई बार कियारा को सिद्धार्थ के घर के बाहर भी कैप्चर किया जा चुका है।

इसी बीच इस रयूमर्ड कपल की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल,सोमवार को मुंबई में फिल्म निर्माता अश्विनी यार्डिस की बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में यूं तो पूरा बाॅलीवुड पहुंचा पर सारी लाइमलाइट सिद्धार्थ और कियारा ने चुरा ली।

कियारा पटाखा कुड़ी बन पार्टी में पहुंची। लुक की बात करें तो कियारा प्लीटेड गोल्डन स्कर्ट और व्हाइट ब्रालेट में बेहद बोल्ड दिखीं। उनका ये लुक थोड़ा सा
रेट्रो अवतार जैसा लगा।

हसीना ने मिनिमल मेकअप,काजल, पिंक लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था। कियारा ने स्ट्रैपी हील्स और चंकी गोल्डन इयररिंग्स सेअपने लुक को पूरा किया। वहीं सिद्धार्थ ब्लू डेनिम शर्ट और ट्राउजर में कूल दिखे। कपल ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

काम की बात करें तो कियारा विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ गोविंदा नाम मेरा और राम चरण की तेलगू फिल्म में नजर आएंगी। वहीं सिद्धार्थ थैंक गॉड और योद्धा में नजर आएंगे।