main page

CM योगी पर अभद्र कमेंट करने वाली हार्ड कौर की मां चलाती थी ब्यूटी पार्लर, ऐसी है उनकी Life

Updated 19 June, 2019 12:51:34 PM

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हार्ड कौर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं।

तड़का टीम. पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हार्ड कौर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और बुधवार सुबह एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई एटीएस के अध्यक्ष  शहीद  हेमंत करकरे को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। आगे जानिए, सिंगर हार्ड कौर की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

 

Bollywood Tadka

हार्ड कौर का जन्म 1979 में कानपुर में हुआ था। हार्ड कौर का पूरा नाम तरण कौर ढिल्लन है। वह एक इंडियन रैपर और हिप हॉप सिंगर के साथ-साथ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर व एक्ट्रेस भी हैं।

 

Bollywood Tadka

हार्ड कौर की मां कानपुर में घर में एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। जब वह छोटी थी, तो उसने अपने पिता को खो दिया और उसके पिता की मृत्यु के कुछ दिनों बाद  मां के ब्यूटी पार्लर में आग लगने से वह जल गया। इसके बाद हार्ड कौर के दादा-दादी ने उसकी मां को अपना घर छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद हार्ड कौर की मां दोनों बच्चों को लेकर पंजाब के होशियारपुर उनके नाना-नानी के घर चली आईं। 

Bollywood Tadka

 

पूरा परिवार होशियारपुर में कुछ साल रहा और 1991 में हार्ड कौर की मां ने  एक ब्रिटिश नागरिक से दोबारा शादी की और उनका परिवार इंग्लैंड के बर्मिंघम चला गया, जहां उनकी मां ने ब्यूटी सैलून खोलने के लिए काम करना और पढ़ाई करना शुरू कर दिया। इस बीच, हार्ड कौर ने अपनी स्कूली शिक्षा की। फिर हार्ड कौर ने हिप-हॉप में रूचि होने पर उसे सीखा और संगीत करियर की शुरुआत एक रैपर के रूप में की। 

Bollywood Tadka

हार्ड कौर ने बुधवार 19 जून एक पोस्ट शेयर की जिसमें एक तरफ शहीद हेमंत करकरे की तस्वीर है और दूसरी तरफ उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि उनके पास पूर्व आईजीपी ऑफिसर एसएम मुसरीफ की रिकॉर्डिंग है, जिसमें वह शहीद हेमंत करकरे के मर्डर और अन्य कई मामलो की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि  "मैं यह रिकॉर्डिंग कई लोगों को भेज चुकी हूं और अगर मीडिया कहेगा तो उन्हें भी भेज दूंगी"।  

Bollywood Tadka

 इसके पहले 18 जून मंगलवार को हार्ड कौर ने आरएसएस प्रमुख को आतंकी करार दिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाख अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दे कमेंट किए। 

 

Bollywood Tadka

 

 हार्ड कौर ने मोहन भागवत को न सिर्फ जातिवादी कहा बल्कि देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और उनके संघटन RSS को जिम्मेदार ठहराया।

 

 

 

 

: Smita Sharma

singer rapper hard kaurrss chief mohan bhagwatup cm yogi aditynathinstagramHemant KarkareBollywood latest newshard kaur photoshard kaur picture galleryEntertainment newshard kaur controversial comment

loading...