main page

मां के बाद अब पिता कृष्णा के निधन से बिखरी बेटी मंजुला,पापा की मुस्कुराती तस्वीर शेयर कर बोलीं-'इस नुकसान से कभी उबर नहीं पाउंगी'

Updated 16 November, 2022 11:01:31 AM

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी अब हमारे बीच नहीं रहे। कृष्णा ने मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कृष्णा कोदिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तमात कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। आम जनता से लेकर स्टार्स तक सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन सबके बीच दिग्गज एक्टर की बेटी मंजुला घट्टामनेनी ने पिता के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर की। मां के बाद पिता

मुंबई: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी अब हमारे बीच नहीं रहे। कृष्णा ने मंगलवार सुबह 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कृष्णा कोदिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

Bollywood Tadka

तमात कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। आम जनता से लेकर स्टार्स तक सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन सबके बीच दिग्गज एक्टर की बेटी मंजुला घट्टामनेनी ने पिता के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर की। मां के बाद पिता को खोने का गम मंजुला की पोस्ट में साफ झलक रहा है।  

Bollywood Tadka

मंजुला ने इंस्टा अकाउंट पर पिता की मुस्कुराती तस्वीर शेयर कर लिखा-'आप दुनिया के लिए एक सुपरस्टार हैं और हमारे लिए, घर पर, आप एक प्यार करने वाले, सिंपल पिता जो हमेशा हमारे लिए रहे चाहे कुछ भी हो। यहां तक ​​कि अपने बिजी शेड्यूल में भी, आप हमेशा हमारे लिए रहे। हमें वह सब दिया जिसकी हमें जरूरत थी।

Bollywood Tadka

आपने हमें जीवन जीने के तरीके पर कभी कोई लेक्चर नहीं दिया. आपने अपने कर्मों से हमें सिखाया। आपकी सादगी, सज्जनता, ज्ञान, अनुशासन, समय की पाबंदी और उदारता काबिले तारीफ थी।सिनेमा में आपकी विरासत और अपार योगदान हमेशा के लिए जीवित रहेगा।'

उन्होंने आगे लिखा-'आप मेरी ताकत हैं, आप मेरी रीढ़ हैं और आप मेरे हीरो हैं. आपका प्यार एक अंतहीन महासागर है। आपने हमें वह सब कुछ दिया जिसकी हमें जरूरत थी तब भी जब हम नहीं जानते थे कि हमें इसकी जरूरत है। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। मैं हमारे 11 बजे के कॉल, लंच और बातचीत को मिस कर रही हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं आपको खोने के इस नुकसान से बाहर आ सकूंगी। लव यू फॉरएवर नाना।'

Bollywood Tadka

1 साल में खोए तीन करीबी

सुपरस्टार महेश बाबू और उनके परिवार के लिए साल 2022 बेहद मनहूस साबित हुआ। एक साल की अंदर ही उन्होंने अपने तीन करीबी सदस्य खो दिए। साल 2022 की शुरुआत में महेश बाबू अपने भाई रमेश बाबू को खो दिया था। 11 महीने पहले 8 जनवरी की देर रात महेश बाबू के बड़े भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू का लीवर की बीमारी की वजह से निधन हो गया था। 28 सितंबर 2022 को महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया था। निधन से पहले इंदिरा देवी काफी समय से बीमार थी। वहीं अब 15 नवंबर को उनके सिर से पिता का साया उठ गया। 

Content Writer: Smita Sharma

KrishnaDaughterManjula GhattamaneniTributeVeteran ActorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...