'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 3' फेम कृष्णा मुखर्जी बहुत जल्द अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। एक्ट्रेस अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला से शादी करने जा रही है। दोनों 13 मार्च को सात फेरे लेंगे। कपल ने अपनी शादी के लिए गोवा बीच को चुना है। चिराग ने बेहद रोमांटिक अंदाज में कृष्णा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
11 Mar, 2023 04:39 PMमुंबई. 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 3' फेम कृष्णा मुखर्जी बहुत जल्द अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है। एक्ट्रेस अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला से शादी करने जा रही है। दोनों 13 मार्च को सात फेरे लेंगे। कपल ने अपनी शादी के लिए गोवा बीच को चुना है। चिराग ने बेहद रोमांटिक अंदाज में कृष्णा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

तस्वीरों में कृष्णा ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है। वहीं चिराग ब्लैक पैंट सूट में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों समंदर के बीच बोट पर दिखाई दे रहे हैं। चिराग ने शर्टलेस होकर अपनी बॉडी पर लिखवाया की विल यू मैरी मी जिसके जवाब में कृष्णा मुखर्जी ने येस पर टिक किया। कृष्णा और चिराग एक-दूसरे को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा- चलो शादी करते हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।
बता दें कृष्णा और चिराग की शादी की रस्में 11 मार्च से शुरू होगी। चिराग मर्चेंट नेवी में डेक ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। एक्ट्रेस कृष्णा ने बताया- 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं अपने जीवन के नए चैप्टर को खोल रही हूं। हां थोड़ी नर्वस भी हूं। मैं अपनी बहन से लगातार शादी की तैयारियों को लेकर सवाल कर रही हूं। मैं अपनी वेडिंग प्लानर से भी पूछे जा रही हूं कि सब तैयार है ना! इस वक्त मेरे दिमाग में तमाम तरह की चीजें दौड़ रही हैं। मैं कोशिश कर रही हूं कि थोड़ा सा चिल रह सकूं। मुझे आशा है कि ऐसा सभी दुल्हनों के साथ होता होगा।'