main page

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर मीडिया कवेरज और मास्क उतारकर पोज दे रहे स्टार्स पर भड़के कुशाल टंडन, सोशल मीडिया को कहा अलविदा

Updated 04 September, 2021 01:18:34 PM

''बिग बॉस 13'' के विनर रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। उनके निधन के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शॉक में है। बीते शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी मां और दोस्त शहनाज गिल बेसुध सी हालत में नजर आईं। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मी फोटोज लेने के लिए काफी खींचतान करते नजर आए, जिसके कारण शहनाज और सिद्धार्थ की मां को शमशान घाट पहुंचने में काफी मश्कत करनी पड़ी। अब इन फोटोज और वीडियोज को देखकर सिद्धार्थ के दोस्त और ए

बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस 13' के विनर रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। उनके निधन के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शॉक में है। बीते शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनकी मां और दोस्त शहनाज गिल बेसुध सी हालत में नजर आईं। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मी फोटोज लेने के लिए काफी खींचतान करते नजर आए, जिसके कारण शहनाज और सिद्धार्थ की मां को शमशान घाट पहुंचने में काफी मश्कत करनी पड़ी। अब इन फोटोज और वीडियोज को देखकर सिद्धार्थ के दोस्त और एक्टर कुशाल टंडन का गुस्सा फूटा है।

Bollywood Tadka


सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई स्टार्स मास्क उतारकर कैमरे के सामने पोज भी देते नजर आए। ऐसे में अब कुशाल टंडन ने पेपराजी और उन स्टार्स को आड़े हाथ लेते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- 'जो भी हो रहा है वह बेहद शर्मनाक है। अपने सिर झुका लीजिए अगर आप वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें न कि इसे फोटो खिंचवाने का अवसर समझें। दुखद, सॉरी सिड। रेस्ट इन पीस सुपरस्टार।'

Bollywood Tadka

 

ऐसी हरकत पर कुशाल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सोशल मीडिया से विदा ही ले ली। उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया से जा रहा हूं तब तक समाज में और अपने परिवार में इंसान बने रहें।'


बता दें, कुशाल के पहले  खान, राहुल वैद्य, सुयश राय जैसे स्टार्स ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के दौरान मीडिया कवरेज पर अपनी भड़ास निकाली है।


 

Content Writer: suman prajapati

Kushal Tandonfuriousmedia coverageSidharth ShuklafuneralTV NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsTV Celebrity NewsEntertainment

loading...