main page

सुर, संगीत... सब उनसे शुरू उन पर खत्‍म...बिग बी की लता दी को अनूठी श्रद्धांजलि,पड़ोसी मुल्क ने कहा था-'हमारे पास ना ताजमहल ना लता मंगेशकर'

Updated 07 February, 2022 05:38:10 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर एक ऐसी शख्सियत थीं जिनसे लगभग हर स्टार से उनकी कुछ न कुछ यादें जुड़ी हुई हैं। लता दीदी को साक्षात सरस्वती का रूप माना जाता है। कई ऐसे किस्से हैं जिनमें ऐसा जिक्र है कि पड़ोसी मुल्क के लोगों को मलाल था कि उनके पास लता मंगेशकर नहीं हैं।

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर एक ऐसी शख्सियत थीं जिनसे लगभग हर स्टार से उनकी कुछ न कुछ यादें जुड़ी हुई हैं। लता दीदी को साक्षात सरस्वती का रूप माना जाता है। कई ऐसे किस्से हैं जिनमें ऐसा जिक्र है कि पड़ोसी मुल्क के लोगों को मलाल था कि उनके पास लता मंगेशकर नहीं हैं।

Bollywood Tadka

ऐसा ही एक किस्सा कभी बाॅलीवुड के शहशांह  अमिताभ बच्चन ने एक अवॉर्ड शो के दौरान बताया था। उसी अवॉर्ड शो का एक वीडियो क्लिप  बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लता मंगेशकर को याद किया है। वीडियो में बिग बी लता दीदी की तारीफ कर उन्हें स्टेज पर इनवाइट करते हैं। वे कहते हैं-'मैं कैसे परिचय दूं उस शख्सियत का जिनका नाम खुद अपने आप में एक परिचय है।

Bollywood Tadka

जिनकी आवाज देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की आवाज है। सुर ताल संगीत, सब उन्हीं के नाम से शुरू होता है और उन्हीं के नाम पर खत्म हो जाता है। उस अमूल्य रत्न का मूल्य कैसे किया जाए। हमारे पड़ोसी मुल्क के लोग जब कभी मिलते हैं तो कहते हैं कि हमारे पास वो सबकुछ है जो भारत में है बस 2 चीज नहीं है। एक ताजमहल और लता मंगेशकर।' 

इसके बाद जब लता जी स्टेज पर आईं तो उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफ की। दोनों का ये एक-दूसरे के प्रति सम्मान देखकर ऑडियंस भी ताली बजाती नजर आ रही है। वीडियो शेयर करने के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा-'वो हमें छोड़ गईं।वॉइसऑफ द मिलियन सेंचुरीज हमें छोड़कर चली गईं। अब उनकी आवाज स्वर्ग में गूंजती रहेगी।'

Bollywood Tadka

लता मंगेशकर पिछले एक महीने से बीमार थीं और उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चल रहा था। हर कोई उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 6 फरवरी को लता जी अपने सुरमई सफर की यादें छोड़ किसी और लोक में चली गईं। 

Content Writer: Smita Sharma

lata mangeshkardeathamitabh bachchanold videoBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...