main page

कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, CM रिलीफ फंड में दान किए 7 लाख रुपये

Updated 02 May, 2021 08:39:05 AM

देश इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में देश की मशहूर हस्तियों लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं और कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही हैं। इसी बीच अब जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर ने भी कोरोना मरीजों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सिंगर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपये का योगदान दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया है। सरकार की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ''भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपये का

बॉलीवुड तड़का टीम. देश इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में देश की मशहूर हस्तियों लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं और कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही हैं। इसी बीच अब जानी मानी सिंगर लता मंगेशकर ने भी कोरोना मरीजों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सिंगर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपये का योगदान दिया है।

Bollywood Tadka


महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया है। सरकार की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, 'भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपये का योगदान दिया है। इस मदद के लिए उद्धव ठाकर ने लता मंगेशकर का आभार भी जताया है।'

Bollywood Tadka


फैंस लता मंगेशकर के इस प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं। बता दें लता मंगेशकर के अलावा अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में से सुनील शेट्टी, अजय  देवगन, सोनू सूद और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

 
 

Content Writer: suman prajapati

Lata Mangeshkar7 lakh rupeesCM Relief Fundcorona patientsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...