main page

Health Update: 'दीदी की तबीयत में सुधार' लता मंगेशकर से मिलीं आशा भोसले, मां संग हॉस्पिटल पहुंची श्रद्धा

Updated 06 February, 2022 08:59:00 AM

भारत रत्न और स्वर कोकिला पिछले 27 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। लेकिन शनिवार को उनकी  तबीयत एक बार फिर नाजुक हो गई है। स्वर कोकिला को फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस खबर के बाद हर कोई टेंशन में आ गया। जहां फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।वहीं परिवार वाले लता जी से मिलने हाॅस्पिटल पहुंच गए हैं। शनिवार देर शाम करीब 8 बजे लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले उनसे मिलकर ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से बाहर आईं।

मुंबई: भारत रत्न और स्वर कोकिला पिछले 27 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। लेकिन शनिवार को उनकी  तबीयत एक बार फिर नाजुक हो गई है। स्वर कोकिला को फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस खबर के बाद हर कोई टेंशन में आ गया। जहां फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

वहीं परिवार वाले लता जी से मिलने हाॅस्पिटल पहुंच गए हैं। शनिवार देर शाम करीब 8 बजे लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले उनसे मिलकर ब्रीच कैंडी अस्‍पताल से बाहर आईं।

Bollywood Tadka

उन्होंने लता ताई की हेल्थ अपडेट दी जिसे सुन हर किसी को राहत की सांस मिली। आशा ताई ने बताया कि लता दीदी की तबीयत अब स्‍थ‍िर  है। आशा भोसले करीब दो घंटे से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में थीं।

बाहर निकलकर उन्‍होंने कहा डॉक्‍टर्स से उनकी बात हुई है और डॉक्‍टरों ने ऐसा कहा है कि लता दीदी की तबीयत अब स्‍थ‍िर है।

Bollywood Tadka
श्रद्धा कपूर भी मां शिवांगी कोल्हापुरे के साथ ब्रीच कैंडी हाॅस्पिट पहुंची। श्रद्धा कपूर के नानाजी और लता मंगेशकर कजिन भाई थे। ऐसे में श्रद्धा भी मां संग उनका हाल जानने पहुंची। 

Bollywood Tadka


 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लता मंगेशकर का हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे थे। उन्‍होंने बाहर आकर कहा कि पूरा देश लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रहा है। वह डॉक्‍टरों से हाल जानने आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का मेसेज देने पहुंचे थे। शनिवार दिन में लता मंगेशकर की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्‍हें दोबारा वेंटिलेटर पर श‍िफ्ट करना पड़ा है। सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंचीं।

लता मंगेशकर की तबीयत पिछले महीने से खराब है. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। सावधानी बरतते हुए लता को मुंबई के ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लता की उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा हुआ है।लता मंगेशकर का परिवार और डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दे रहे हैं।

Content Writer: Smita Sharma

lata mangeshkarasha bhosleShraddha KapoorBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...