main page

मासूम सवाल विवाद:सैनिटरी पैड पर 'भगवान कृष्ण' की तस्वीर को लेकर मेकर्स पर FIR, निर्देशक ने कहा था-'माफी नहीं मांगूंगा चाहे फांसी...

Updated 08 August, 2022 12:04:43 PM

फिल्म काली के बाद अब हिन्दी फिल्म 'मासूम सवाल' विवादों में हैं। मासूम सवाल फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। दरअसल इस फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर कई एक्टर्स के साथ साथ भगवान कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है जिसे लेकर ये पूरा हंगामा खड़ा हुआ। 5 अगस्त को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘मासूम सवाल’ को लेकर शुरू हुआ विरोध अभी भी जारी है, कुछ संघटनाओं ने फिल्म के निर्देशक को धमकियां भी दी हैं।

मुंबई: फिल्म काली के बाद अब हिन्दी फिल्म 'मासूम सवाल' विवादों में हैं। मासूम सवाल फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। दरअसल इस फिल्म के एक पोस्टर में सैनिटरी पैड पर कई एक्टर्स के साथ साथ भगवान कृष्ण की तस्वीर बनी हुई है जिसे लेकर ये पूरा हंगामा खड़ा हुआ। 5 अगस्त को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘मासूम सवाल’ को लेकर शुरू हुआ विरोध अभी भी जारी है, कुछ संघटनाओं ने फिल्म के निर्देशक को धमकियां भी दी हैं।

Bollywood Tadka

फिल्म के पोस्टर पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।इस मामले में फिल्म 'मासूम सवाल' के निर्माता और निर्देशक संतोष उपाध्याय पर गाजियाबाद के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। 

 

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म'मासूम सवाल' के निर्देशक संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और उनकी पूरी टीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।पुलिस थाने में ये केस हिंदू राष्ट्र निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौड़ द्वारा दर्ज कराय गया। साहिबाबाद के सर्किल ऑफिसर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि फिल्म के मेकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

Bollywood Tadka

बता दें कि संतोष उपाध्याय की ये फिल्म मासिक धर्म के मुद्दे को उठाती है।फिल्म के मेकर्स ने इसके पोस्टर पर भगवान कृष्ण की फोटो का इस्तेमाल किया। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से फिल्म के मेकर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाने लगी हालांकि फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय इस विवाद से डरकर पोस्टर हटाने को लेकर राजी नहीं हैं।

 

 

एक मीडिया से बातचीज के दौरान संतोष उपाध्याय ने कहा था-'मैं जीवन में कभी माफी नहीं मांगूंगा, चाहे मुझे इस लिए फांसी पर चढ़ा दिया जाए।अभी यहां पर पैड के ऊपर कृष्णा जी को दिख रहे हैं लेकिन फिल्म में तो हमने मासिक धर्म के दौरान मूर्ति स्पर्श को अनुमति दी है। हमारी फिल्म का विषय ही यही है कि मासिक धर्म अशुभ कैसे होता है तो हमारा जब आधार ही यही है पूरी फिल्म 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म है जिसको सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया है,किसी भी उम्र की व्यक्ति इस फिल्म को देख सकती है।'

उन्होंने आगे कहा-'कुछ धर्म के ठेकेदार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। काली पर आपत्ति समझ में आती है लेकिन हमारे पोस्टर की बात की जाए तो इस पोस्टर को अगर लार्ज करके देखा जाए तो कृष्णा भगवान नीतांशी (फिल्म की एक्ट्रेस) के हाथों में हैं। इसको बिना किसी वजह कंट्रोवर्सी बनाया जा रहा है।'

 

Content Writer: Smita Sharma

Lord KrishnapicSanitary padFIRMasoom SawaalBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...