main page

'क्‍या चाहती हो? तुम्‍हारा 'सिर भी तन से जुदा' हो जाए!' काली की डायरेक्टर को अयोध्या के महंत राजूदास की धमकी

Updated 06 July, 2022 10:55:48 AM

डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की शॉर्ट फिल्म ''काली'' का विवादित पोस्टर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। इस पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा हाथ में लिए नजर आ रही हैं। काली फिल्म के पोस्टर पर छिड़ा घमासान अब और बढ़ चला है। आम जनता से लेकर स्टार्स और राजनेता इस पर बयान दे रहे हैं। वहीं अब अयोध्‍या की हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास फिल्‍म ''काली'' के विवाद में कूद पडे़ हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्‍म की डायरेक्‍टर लीना मणिमेक

मुंबई: डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की शॉर्ट फिल्म 'काली' का विवादित पोस्टर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। इस पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ का झंडा हाथ में लिए नजर आ रही हैं। काली फिल्म के पोस्टर पर छिड़ा घमासान अब और बढ़ चला है।

Bollywood Tadka

आम जनता से लेकर स्टार्स और राजनेता इस पर बयान दे रहे हैं। वहीं अब अयोध्‍या की हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास फिल्‍म 'काली' के विवाद में कूद पडे़ हैं।

Bollywood Tadka

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्‍म की डायरेक्‍टर लीना मणिमेकलाई  को धमकी भरे अंदाज में कह रहे हैं कि क्‍या वह चाहती हैं कि उनका भी सर तन से जुदा हो जाए क्‍या।

Bollywood Tadka

वीडियो में राजूदास ने कहा- 'सनातन धर्म संस्‍कृति और देवी देवताओं की मजाक उड़ाया जा रहा है। हम इस फिल्‍म पर बैन लगाने की गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हैं। इस फिल्‍म में देवी काली के किरदार के हाथ में सिगरेट दिखाई गई है।'

 राजूदास लीना को संबोधित करते हुए कहते हैं- 'अभी जो हाल की घटना हो रही है... क्‍या चाहती हो, क्‍या आप भी चाहती हो कि सर तन से जुदा हो जाए। अभी आपने जो दुस्‍साहस किया है जो माफ भी किया जा सकता है लेकिन फिल्‍म र‍िलीज हो गई तो हम वह हालात पैदा कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगी।'

Bollywood Tadka

महंत राजूदास हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान पर उपजे विवाद और उसको सपोर्ट करने के बाद राजस्‍थान के उदयपुर के कन्‍हैयालाल की हत्‍या की ओर संकेत कर रहे थे। फिल्‍म काली की निर्माता लीना के खिलाफ मंगलवार को फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हो गया है। यूपी पुलिस ने काली फिल्म पोस्टर के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में लीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


मां काली के पोस्टर पर मचे इस विवाद पर लीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट करते हुए एक निडर कलाकार के तौर पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं एक ऐसी आवाज के साथ खड़ी रहना चाहती हूं जो आखिरी दम तक बिना किसी डर के बोलती हो। अगर कीमत मेरी जान है, तो मैं दे दूंगी।'

 

Content Writer: Smita Sharma

maa kalicontroversial posterayodhyaHanuman Garhi Mandirmahantraju dasleena manimekalaiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...