main page

नागरिकता कानून के विरोध में उतरे महेश भट्ट, कहा देश हर किसी का है

Updated 16 December, 2019 12:02:43 AM

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को यहां एक प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि समय आ गया है कि लोग एकजुट हों और संदेश दें कि यह देश हर किसी का है। यह विरोध बैठक मुंबई में डॉ बी आर आंबेडकर के घर ‘राजगृह'' में आयोजित की गई थी जहां भट्ट के साथ कांग्रेस नेता संजय झा समेत अन्य शामिल ....

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को यहां एक प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि समय आ गया है कि लोग एकजुट हों और संदेश दें कि यह देश हर किसी का है। यह विरोध बैठक मुंबई में डॉ बी आर आंबेडकर के घर ‘राजगृह' में आयोजित की गई थी जहां भट्ट के साथ कांग्रेस नेता संजय झा समेत अन्य शामिल हुए। 
Bollywood Tadka
भट्ट ने यहां एकत्र लोगों को संबोधित किया, “समय है कि लोग खड़े हों और कहें कि यह देश हम सबका है और यह हम सभी की ताकत एवं इच्छा है जिसे अंतत: अभिव्यक्त किया जा रहा है।”
Bollywood Tadka
उन्होंने कहा, “वह मोड़ आ गया है, भारत ने रविवार सुबह यह स्पष्ट कर दिया है। यहां आप सबका जुटना इस बात का सबूत है कि भारत की आत्मा जिंदा है।” 
Bollywood Tadka
फिल्मकार ने कहा, “आज हम खुद को भारत के मूल विचार के प्रति समर्पित करते हैं जिसका इस पवित्र ग्रंथ में हमारे पूर्वजों ने जिक्र किया है और जिसकी हम सब कसम खाते हैं।” इस विरोध बैठक में मौजूद सभी ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को बारी-बारी पढ़ा।

: Pawan Insha

muslim lawsindian citizenship laws muslimmahesh bhattCARbollywoodbollywood tadkabollywood top newsbollywood latest newsbollywood hindi news

loading...