main page

मनीषा कोइराला ने ऐसे दी कैंसर को मात, 'हील्ड' के जरिए बयां किया दर्द

Updated 09 January, 2019 07:56:32 PM

ब़ॉलीवुड में एक्टिंग से धमाल मचाने वाली फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर के ऊपर एख किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपना दर्द सांझा किया है। मनीषा ने कहा कि अपनी किताब ''हील्ड'' लिखते समय अपने कैंसर के दौर को...

xमुंबईः ब़ॉलीवुड में एक्टिंग से धमाल मचाने वाली फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर के ऊपर एख किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपना दर्द सांझा किया है। मनीषा ने कहा कि अपनी किताब 'हील्ड' लिखते समय अपने कैंसर के दौर को फिर से याद करना एक 'कष्टप्रद' अनुभव था। इस किताब में अभिनेत्री ने कैंसर से लडऩे के अपने अनुभव को साझा किया है। अभिनेत्री को 2012 में गर्भाशय कैंसर का पता चला था जिस पर वह जीत हासिल कर चुकी हैं। वह 2013 से कैंसर-मुक्त हैं।
Bollywood Tadka
मनीषा कोइराला की किताब ‘‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’’ का लोकार्पण हुआ। मनीषा ने बताया, ‘‘किताब के लिए कैंसर के दौर को फिर से याद करना वास्तव में काफी कष्टप्रद रहा। विस्तार से सब कुछ याद रखने के लिए फिर से उस दौर में जाना पड़ा और उसे अनुभव करना पड़ा, जो वास्तव में दर्दनाक था।’’
Bollywood Tadka
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने कई बार तो किताब लिखना ही बंद कर दिया था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इसे पूरा नहीं कर पाऊंगी। मैं अकसर सोचती थी कि यह एक गलत विचार है कि मुझे लिखने का प्रयास नहीं करना चाहिए।’’
Bollywood Tadka
बता दें कि फिल्म उद्योग से मनीषा के कई दोस्तों ने उन्हें समर्थन दिया। उनमें रेखा, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, भाग्यश्री, महेश भट्ट, इम्तियाज अली और दिया मिर्जा जैसी हस्तियाँ शामिल हैं। पुस्तक का सह-लेखन नीलम कुमार ने किया है। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने पुस्तक को प्रकाशित किया है। मनीषा ने कहा कि वह दुनिया को अपनी कहानी बताना चाहती थी ताकि इससे कैंसर से जूझ रहे लोगों को प्रेरणा व सहयोग मिल सके।

: Pawan Insha

manisha koirala cancermanisha koirala bookbollywood hindi news

loading...