main page

'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर लगी भयानक आग, बाल-बाल बचे कास्ट और क्रू मैंबर्स

Updated 11 March, 2023 10:12:52 AM

शो 'गुम है किसी के प्यार में' के गोरेगांव स्थित सेट पर शुक्रवार को भयानक हादसा हो गया। सेट पर अचानक आग लग गई। ये घटना शाम को साढ़े चार बजे हुई। आग लगते ही सेट पर हड़कंप मच गया, जिस समय आग लगी सेट पर करीब एक हजार लोग मौजूद थे। शो की कास्ट और क्रू भी वहीं थी। पूरी टीम को सेट से बाहर सुरक्षित निकाला गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

मुंबई. शो 'गुम है किसी के प्यार में' के गोरेगांव स्थित सेट पर शुक्रवार को भयानक हादसा हो गया। सेट पर अचानक आग लग गई। ये घटना शाम को साढ़े चार बजे हुई। आग लगते ही सेट पर हड़कंप मच गया, जिस समय आग लगी सेट पर करीब एक हजार लोग मौजूद थे। शो की कास्ट और क्रू भी वहीं थी। पूरी टीम को सेट से बाहर सुरक्षित निकाला गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

Bollywood Tadka
बताया जा रहा है कि सेट पर लगी आग इतनी भयंकर थी कि यह पास ही बने 'तेरी मेरी दूरियां' और 'अजुनि' के सेट तक जा पहुंची। सेट पर तुरंत पांच दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में हताहत नहीं हुआ है और सभी सुरक्षित है। यूनिट मेंबर ने इस घटना की सारी जानकारी दी है।

यूनिट मेंबर ने बताया कि एक ब्लास्ट वाला सीन शूट किया जा रहा था, जिसमें एक घर में आग लग जाती है। उस सीन में बच्चों का शॉट किया जा रहा था, जिन्हें बचाने के लिए शो के एक्टर्स घर में घुसते हैं। लेकिन अचानक ही आग बुरी तरह फैल गई और पूरे सेट को निगल लिया। वो सभी लोग सेट के कंपाउंड से सुरक्षित बाहर निकल आए और वहीं खड़े हैं।

Bollywood Tadka
वहीं ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि प्रोड्यूसर से लेकर चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर एफआईआर की जानी चाहिए। इसके साथ ही फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर भी एक्शन लिया जाना चाहिए। सेट पर आग सिलेंडर फटने से लगी और फिर यह आस-पास लगे सेट तक फैल गए और सबको आगोश में ले लिया। श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से फायर सेफ्टी की मांग की और इस बात पर भी गुस्सा जताया कि फायर ब्रिगेड भी आग लगने के एक घंटे बाद सेट पर पहुंची।

Content Writer: Parminder Kaur

Massive firesetGhum Hai Kisikey Pyaar MeiinGoregaonTelevision NewsTelevision News and GossipTelevision Celebrity NewsEntertainment

loading...