main page

रेव पार्टी: हिरासत में मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी.. 'बिग बॉस' के विजेता.. सांसद की बेटी, हैदराबाद के कल्ब में कर रहे थे कोकिन पार्टी

Updated 04 April, 2022 10:09:24 AM

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में रेव पार्टी और ड्रग पार्टीज का चलन आम है। आए दिन  ऐसी खबरें आती रहती हैं। बाॅलीवुड के आर्यन खान ड्रग केस के बाद अब साउथ सिनेमासे भी ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। हैदराबाद के बंजारा हिल्स के  एक फाइव स्टार होटल में रविवार तड़के रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया गया। इस रेव पार्टी में कई वीआईपी,एक्टर्स और राजनेताओं के बच्चों समेत करीब 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में रेव पार्टी और ड्रग पार्टीज का चलन आम है। आए दिन  ऐसी खबरें आती रहती हैं। बाॅलीवुड के आर्यन खान ड्रग केस के बाद अब साउथ सिनेमासे भी ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।

Bollywood Tadka

हैदराबाद के बंजारा हिल्स के  एक फाइव स्टार होटल में रविवार तड़के रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया गया। इस रेव पार्टी में कई वीआईपी,एक्टर्स और राजनेताओं के बच्चों समेत करीब 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Bollywood Tadka

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद पुलिस की फोर्स टीम ने ऐसा किया है। हिरासत में लिए इन लोगों में एक्टर बाबू की बेटी और मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला का नाम भी शामिल है। हालांकि इन खबरों के आने बाद  नागाबाबू ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है

Bollywood Tadka

 हिरासत में ये स्टार्स

निहारिका के अलावा गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए। पार्टी में आंध्र प्रदेश के एक पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कोकीन और वीड जैसे ड्रग्स पाए गए हैं

Bollywood Tadka

रैडिसन ब्लू होटल में यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इस उद्देश्य के लिए एक नया हैदराबाद-नारकोटिक्स प्रवर्तन विंग का गठन किया गया है और ड्रग्स बेचने या उपभोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में एक इंजीनियरिंग छात्र की ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई थी।

Bollywood Tadka

इससे पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री भी ड्रग केस की चपेट में आ चुकी है। कन्नड़ फिल्म ऐक्टर संजना गलरानी, रागिनी द्विवेदी, पार्टी आयोजक वीरेन खन्ना और पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा सैंडलवुड ड्रग केस में गिरफ्तार किए गए थे। 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Megastar ChiranjeevinieceNiharika KonidelaBigg BossWinnerHyderabad RaveBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...