main page

मिलिंद सोमन ने दी कोरोना को दी मात, डॉक्टरों और पत्नी को धन्यवाद करते हुए बताई काढ़े की रेसिपी

Updated 06 April, 2021 09:38:10 AM

बी-टाउन इंडस्ट्री में लगातार कोरोना का कहर जारी है। अक्षय कुमार, गोविंदा, कांची सिंह, आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी, भूमि पेडनकेर, विक्की कौशस समेत कई स्टार्स इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। लेकिन अब पॉजिटिव पाए गए एक्टर मिलिंद सोमन के फैंस के लिए राहत की खबर है। मिलिंद सोमन ने कोरोना को मात दे दी है। 14 दिन बाद आखिरकार मिलिंद सोमन कोविड निगेटिव हो चुके हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंकिता की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अंकिता और मिलिंद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में लगातार कोरोना का कहर जारी है। अक्षय कुमार, गोविंदा, कांची सिंह, आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी, भूमि पेडनकेर, विक्की कौशस समेत कई स्टार्स इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। लेकिन अब पॉजिटिव पाए गए एक्टर मिलिंद सोमन के फैंस के लिए राहत की खबर है। मिलिंद सोमन ने कोरोना को मात दे दी है। 14 दिन बाद आखिरकार मिलिंद सोमन कोविड निगेटिव हो चुके हैं।

Bollywood Tadka

उनके साथ उनकी पत्नी अंकिता की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अंकिता और मिलिंद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी की फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा-'आप सभी की इच्छाओं और निरंतर सकारात्मकता के लिए धन्यवाद। किसी भी बीमारी में मेरा मानना है कि चिकित्सा के दौरान सकारात्मकता सबसे महत्वपूर्ण है। वास्तव में स्वस्थ जीवन जीने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू सकारात्मकता है। लोगों को हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए। अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कैसे लाएं, यह यात्रा है, और निरंतर प्रयास।'

 

मिलिंद ने आगे लिखा-'आप में से कइयों ने पूछा था तो मैं बता दूं मैंने धनिया और मेथी के बीज, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा पिया। पहले हफ्ते मेरी स्मेल चली गई थी, लेकिन कोई अन्य लक्षण नहीं थे। मैंने 5 दिनों के लिए ब्लड थिनर लिया। कोई अन्य दवा या सप्लीमेंट नहीं लिया। अपने डॉक्टर की बात हर समय सुनें। साथ देने के लिए डॉ. जीवन जैन को धन्यवाद।'

Bollywood Tadka

पत्नी अंकिता का भी किया शुक्रिया

उन्होंने आगे लिखा-' शुक्रिया अंकिता, जो इसके बारे में सुनते ही गुवाहाटी से आ गई। हालांकि, मैंने मना किया था। उन्होंने किसी एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा, जबकि यह सुनिश्चित करना था कि वह हर समय सुरक्षित रहें। मैं कैसे संक्रमित हुआ ये कहना मुश्किल है। 18 मार्च को जब मैं दिल्ली से वापस आया था तो मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मैं तब से घर से ही काम कर रहा हूं केवल रोज बाहर दौड़ने जाता हूं, लेकिन मुझे 23 मार्च को एनर्जी में कुछ कमी लगी। मुझे सिरदर्द था और शरीर का तापमान 98 डिग्री तक था। खैर अब मिलिंद कोरोना नेगिटिव हो गए हैं।' 

Bollywood Tadka

वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन की हाल ही में वेब सीरीज पौरषपुर में नजर आए थे। पौरषपुर में मिलिंद सोमन के अलावा अन्नू कपूर, शिल्पा शिंदे, शाहीर शेख, पौलमी दास, साहिल सलाथिया और फ्लोरा सैनी जैसे स्टार्स थे।  

Content Writer: Smita Sharma

milind somanrecoveredcovid 19Ankita KonwarBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...