एक्ट्रेस मोनालिसा भोजपुरी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 10 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। बिग बॉस से न सिर्फ मोनालिसा को फेम मिला बल्कि इस शो में उन्हें जीवनसाथी भी मिला। एक्ट्रेस ने शो में ही बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग सात फेरे लिए। कपल की शादी को पूरे 6 साल हो चुके हैं और अब दोनों पेरेंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया।
07 Jan, 2023 05:20 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मोनालिसा भोजपुरी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 10 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। बिग बॉस से न सिर्फ मोनालिसा को फेम मिला बल्कि इस शो में उन्हें जीवनसाथी भी मिला। एक्ट्रेस ने शो में ही बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग सात फेरे लिए। कपल की शादी को पूरे 6 साल हो चुके हैं और अब दोनों पेरेंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया।

हाल ही में मीडिया से बातचीत में मोनालिसा ने कहा, 'मेरी मां और सास का भी बच्चे को लेकर बहुत दबाव है और इसीलिए मैं अपने होमटाउन जाने से डरती हूं। मजाक एक तरफ है लेकिन अब हम इसके बारे में सोच रहे हैं।'

मोनालिसा ने कहा, 'कुछ समय पहले तक हमारा ध्यान अपने काम पर था, लेकिन अब हम एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। मदरहुड मेरे दिमाग में है और मैं इसके लिए तैयार हूं।'
बता दें, मोनालिसा न सिर्फ भोजपुरी का ही जाना माना नाम हैं, बल्कि वह तमिल, तेलुगु, बंगाली, ओडिया और हिंदी इंडस्ट्री की भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने मशहूर टीवी शो नज़र में 'डायन' के किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था।