main page

वियतनाम ने लगाया फिल्म ‘एबोमिनेबल' पर बैन

Updated 16 October, 2019 09:27:50 PM

एनिमेटेड फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'''' को लेकर खबरें ज़ोरो पर है। फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'''' को लेकर खबरें हैं कि वियतनाम ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया ह। जी हां, वियतनाम ने सिनेमाघरों में एनिमेटेड फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'''' के रिलीज पर रोक लगा दी है...

एनिमेटेड फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'' को लेकर खबरें ज़ोरो पर है। फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'' को लेकर खबरें हैं कि वियतनाम ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया ह। जी हां, वियतनाम ने सिनेमाघरों में एनिमेटेड फिल्म ‘‘एबोमिनेबल'' के रिलीज पर रोक लगा दी है, जिसके बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा लिया गया। 
Bollywood Tadka
वियतनाम का कहना है कि इस एनिमेटेड फिल्म में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी दावों का समर्थन करने वाले एक नक्शे को दिखाया गया है। ड्रीमवर्क्स एनिमेशन और चीन स्थित पर्ल स्टूडियो ने इस एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म का संयुक्त रूप से निर्माण किया है। इस फिल्म में एक चीनी लड़की की कहानी है, जो एक येति (हिम मानव) को माउंट एवरेस्ट पर उसके घर लौटने में मदद करती है।
Bollywood Tadka
सरकार द्वारा संचालित ‘टुओई ट्रे' अखबार ने सोमवार को बताया कि हटाए जाने से पहले एक सप्ताह तक वियतनाम के सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई। सरकार के सिनेमा विभाग के प्रमुख गुयेन थू हा ने कहा, ‘‘हम सेंसरशिप में अधिक सतर्क और गंभीर रहेंगे।''

: Pawan Insha

AbominableAbominable banbollywoodbollywood tadkabollywood masalabig newsbreaking news bollywoodbollywood hindi newsbollywood top newsbollywood khabarBollywood News and Gossip

loading...