main page

मुकेश खन्ना का दावा राज कुंद्रा के काले धंधों के बारे में सब जानती हैं शिल्पा शेट्टी, कहा-अगर ज्यादा ही सच्ची है तो बोले पति के खिलाफ

Updated 25 July, 2021 09:42:39 AM

महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभा चुके दिग्गज एक्टर  मुकेश खन्ना बॉलीवुड से जुड़े हर मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इंडस्ट्री से जुड़ा ड्रग केस हो या सैफ का राम-सीता पर दिया बयान हो वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वहीं इन दिनों इंडस्ट्री में  शिल्पा शेट्टीaके पति राज कुंद्रा से जुड़ा पोर्नोग्राफी केस जो चल रहा है। इस केस में अब तक हर किसी ने अपनी राय रखी। वहीं अब इस पर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले मुकेश खन्ना ने भी रिएक्शन गिया। मुकेश खन्ना का कहना है कि वह इस म

मुंबई: महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभा चुके दिग्गज एक्टर  मुकेश खन्ना बॉलीवुड से जुड़े हर मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इंडस्ट्री से जुड़ा ड्रग केस हो या सैफ का राम-सीता पर दिया बयान हो वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वहीं इन दिनों इंडस्ट्री में  शिल्पा शेट्टीaके पति राज कुंद्रा से जुड़ा पोर्नोग्राफी केस जो चल रहा है। इस केस में अब तक हर किसी ने अपनी राय रखी। वहीं अब इस पर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले मुकेश खन्ना ने भी रिएक्शन गिया। मुकेश खन्ना का कहना है कि वह इस मामले में शिल्पा शेट्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराते हैं, लेकिन उन्हें यह जरूर लगता है कि उन्हें राज कुंद्रा के इस मामले में जरूर कोई जानकारी होगी।

Bollywood Tadka

एक रिपोर्ट के मुताबिक  मुकेश खन्ना ने इस मामले पर कहा-'पब्लिक, पब्लिक होती है। उन्हें उतना ही पता होता है जितना आप लोग दिखाते हो। एक जमाने में रेडियो बताता था अब चैनल और अखबार बताते हैं। मुझे इस मामले में सिर्फ खुशी इस बात की है चलो ये मामला निकला तो सही। राज कुंद्रा जिम्मेदार है कि नहीं ये मुझे नहीं मालूम।

Bollywood Tadka

शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार हैं कि नहीं, मुझे नहीं मालूम और न मुझे इसकी तह तक जाना है लेकिन देखिए जिस तरह से सुशांत मर्डर केस में ड्रग एंगल सामने आया वह ड्रग एंगल केवल सुशांत के टाइम से नहीं था, वह 50 साल पहले से था। जब आप लोग खबरें दिखाते हो तो वही ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है।ऐसा लगता है कि इससे बड़ा गुनहगार कोई नहीं है हो सकता है कि वह समंदर में एक ही आदमी हो।'

Bollywood Tadka

120 प्रतिशत शिल्पा शेट्टी सब जानती है

शिल्पा शेट्टी की इस मामले में भूमिका को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा-'देखिए अगर घर में कोई ऐसी चीज बनाता है जो युवाओं को खराब करती है वह पता होती है। मेरा कोई हक नहीं बनता पति-पत्नी के बीच में बोलने का।उनका क्या रिलेशन है मुझे नहीं पता। मैंने पिछले दिनों कहा था कि हमारी इंडस्ट्री हॉलीवुड को फॉलो करती है। हॉलीवुड में शादियां कम, तलाक ज्यादा होते हैं। हमारे यहां भी यह सब शुरू हो गया। शिल्पा शेट्टी को 120 प्रतिशत इस बारे में पता होगा।'


Bollywood Tadka

 सच्ची हैं और हिम्मत है अपने पति के खिलाफ बोलें

उन्होंने कहा-'राज कुंद्रा एक ही बिजनेस तो करता नहीं होगा। क्रिकेट की इतनी बड़ी टीम लेकर उसने धंधा किया जिसमें शिल्पा जी खुद जाती थीं और बैठती थीं। एक टीम उनके हाथ में थी। फिर बीच में आया मैच फिक्सिंग वाला मामला। जब वो पति के साथ इतना इन्वोल्व थीं तो इस चीज में पर्दे के पीछे कैसे रहा जा सकता है। कुछ न कुछ तो सुगबुगाहट होगी। मैं ये नहीं कहता कि वो जिम्मेदार हैं लेकिन अगर वह सच्ची हैं और हिम्मत है अपने पति के खिलाफ बोलने की तो बोलिए क्योंकि अगर आप बोलेंगी तो वह इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।'
 

Bollywood Tadka

पोर्नोग्राफी के खिलाफ मुकेश खन्ना
 

मुकेश खन्ना ने कहा-'पोर्नोग्राफी सही नहीं है। मानता हूं कि आप साफ सुथरी फिल्म नहीं बनाना चाहते लेकिन आप दो बीघा जमीन, आन और तमस जैसी फिल्में भी बना सकते हैं। फिल्में बनाने के बहुत जॉनर हैं। उसके बीच में आप एक ऐसा जॉनर पकड़कर बैठ गए हैं, जो इंटरनेशनल है।ये एक अटैक है। हममे से कोई भी साधू नहीं है लेकिन ये हम सभी जानते हैं कि हमारा देश अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ है। बच्चे अभी भी गांव के कई पढ़े-लिखे नहीं होते। उनके हाथ में आपने मोबाइल थमा दिया। इंटरनेट दे दिया और आप सोचते हैं कि देश तरक्की कर रहा है। ऐसा नहीं है उसे पता चल गया है कि इसमें ऐसा कंटेंट मिलता है। आज का बच्चा एक बटन दबाकर पोर्नोग्राफी फिल्म देख रहा है। ये कमाई का धंधा है।'


Bollywood Tadka


'ड्रग्स में कमाई होती है, पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने में कमाई होती है, देश के सीक्रेट बाहर भेजने में कमाई होती है और यहां तक धोखा देने में भी कमाई होती है पर ये आपको फैसला करना है कि ये सही है या नहीं। ये काम एडल्ट लोग कर रहे हैं, लेकिन बच्चे देख रहे हैं। एक जमाने में 16 प्लस और 18 प्लस लिखा जाता था। थिएटर में गेट कीपर उम्र भेजकर जाने देता था। हम स्वीडन और फ्रांस नहीं हैं, जहां पर कड़ा कानून है। उनका कहना है कि एक बच्चा कंबल के नीचे अपने कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा है और ये मां-बाप को पता नहीं चलता इसलिए एक ऐसा कानून बने ताकि यह सब बच्चों तक पहुंच ही न सके।'

Content Writer: Smita Sharma

raj kundraadult movie casemukesh khannashilpa shettyBollywood NewsCelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...