पाॅपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। दरअसल, बीते दिनों दिनों मुनमुन द्वारा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के मामले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में एक्ट्रेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं अब इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुनमुन को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई है।
18 Jun, 2021 12:40 PMमुंबई: पाॅपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। दरअसल, बीते दिनों दिनों मुनमुन द्वारा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के मामले में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में एक्ट्रेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

वहीं अब इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुनमुन को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाई है।

बता दें कि मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था-'मैं यूट्यूब में आने वाली हूं, इसलिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं, मैं *$*$# ( दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द ) की तरह नहीं दिखना चाहती हूं।'

एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया है। सोशल मीडिया पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड हुआ था वहीं विवाद बढ़ने के बाद मुनमुन ने माफी मांग ली थी।